बॉबी देओल ने किया आश्रम चैप्टर 2 के रिलीज का ऐलान

Bobby Deol announced the release of Ashram Chapter 2
बॉबी देओल ने किया आश्रम चैप्टर 2 के रिलीज का ऐलान
बॉबी देओल ने किया आश्रम चैप्टर 2 के रिलीज का ऐलान
हाईलाइट
  • बॉबी देओल ने किया आश्रम चैप्टर 2 के रिलीज का ऐलान

मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने शनिवार को अपने हिट वेब सीरीज आश्रम के दूसरे सीजन की रिलीज के तारीख की घोषणा की।

प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज के दूसरे भाग को 11 नवंबर, 2020 को प्रसारित किया जाएगा।

बॉबी ने ट्वीट करते हुए कहा, हैशटैगआश्रम के द्वारा खुल रहे हैं फिर एक बार। आश्रमचैप्टर2, 11-11-2020 को एमएक्सप्लेयर पर।

बॉबी के सह-कलाकार चंदन रॉय सन्याल ने भी इंस्टाग्राम पर इस खबर को साझा किया है। चंदन सीरीज में भोपा नामक एक शातिर शख्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

उन्होंने लिखा, सब खुश? 11/11/20 के लिए रोमांचित हैं? एक बात मैं बता सकता हूं - आश्रम के पहले सीजन से भोपा इसमें और भी ज्यादा शैतान और क्रूर होगा - द डार्क साइड।

यह सीरीज धर्म के आड़ में छिपे अपराधों और भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द घूमती है। बॉबी इसमें बाबा निराला के किरदार में हैं और भोपू उनका सबसे बड़ा सहयोगी और विश्वासपात्र है।

 

एएसएन/जेएनएस

Created On :   17 Oct 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story