पत्नी की जासूसी मामले पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दी सफाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों की लिस्ट में शामिल नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते है, लेकिन इसबार मामला काफी गंभीर है। आपको बता दें इस बार नवाजुद्दीन पर अपनी पत्नी की जासूसी करवाने का आरोप है। मुंबई पुलिस ने लोगों के फोन कॉल रिकॉर्ड हासिल करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम सामने आया है। पुलिस ने नवाजुद्दीन को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था, लेकिन एक्टर पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए।
नवाज ने सोशल मीडिया पर जारी किया बयान
पत्नी की जासूसी कराने के आरोपों पर बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकीकी की सफाई सामने आई है। नवाज ने पूरे मामले पर मीडिया के रैवये की आलोचना करते हुए इसे घृणित करार दिया। उन्होंने कहा, पिछली शाम बेटी के हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेटर से जुड़े स्कूली प्रोजेक्ट की तैयारी में मदद कर रहा था। आज सुबह इस प्रोजेक्ट के एग्जीबिशन में स्कूल भी गया। मुझे हैरानी है कि मीडिया कुछ आरोपों को लेकर मेरे ऊपर सवाल उठा रहा है, घृणित।
क्या है मामला?
रिपोर्टस के मुताबिक, ठाणे पुलिस ने अवैध रूप से मोबाइल कम्पनियों से कॉल डिटेल्स निकालने वाले गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ये लोग निजी जासूसी कंपनियों के लिए लोगों के फोन के रिकॉर्ड निकालते थे। इन्हीं गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि इनमें से एक आदमी को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पत्नी की जासूसी के लिए फोन डिटेल्स निकलवाने के लिए हॉयर किया था। पुलिस ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया, लेकिन वो थाने नहीं आए।
ठाणे क्राइम ब्रांच के मुताबिक, एक वकील ने निजी जासूसों से अभिनेता की पत्नी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड प्राप्त किए थे, जिसके बाद तीनों को सम्मन जारी किया गया। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी प्रसाद पालेकर, अजिंक्य नागरगोजे और जिगर मखवाना ने पुलिस को बताया कि एक वकील ने निजी जासूसों से नवाजुद्दीन सिद्दीकीकी पत्नी की सीडीआर हासिल की थी।
नवाज के साथ आए भाई
उधर, इस मामले पर शुक्रवार को नवाज के घर से पहली प्रतिक्रि या उनके भाई की थी। उन्होंने आजतक से कहा, नवाज के वकील रिजवान ने मीडिया माइलेज के लिए ऐसा किया है। नवाज भाई का नाम जानबूझ कर लिया जा रहा है. इस बात का सबूत दिया जाए कि ये सब नवाज भाई ने कराया है। सोमवार को नवाज अपना स्टेटमेंट देने मुंबई पुलिस के पास जाएंगे।
अपनी बायोग्राफी से नवाज बटोरी चुके हैं सुर्खियां
नवाजुद्दीन हाल ही में अपनी बायोग्राफी में कथित प्रेमिकाओं के जिक्र को लेकर भारी विवाद में फंसे थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी "An Ordinary Life" में उन्होंने कई महिलाओं के साथ निजी संबंधों को उजागर किया था। किताब की लांचिंग के बाद महिला आयोग में नवाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालांकि बाद में नवाजुद्दीन ने इस मुद्दे पर माफी भी मांगी थी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। इसमें उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में भी बात की। उन्होंने अपनी किताब में बताया कि किस तरह सबसे पहले उनकी जिंदगी में सुनीता आई। इसके बाद उन्हें न्यूजर्सी की सुजैन से प्यार हुआ। फिर फिल्म "मिस लवली" की शूटिंग के दौरान नवाज को अपनी को-स्टार निहारिका सिंह से बेइंतहा प्यार हो गया।
ठाकरे की भूमिका में नवाजुद्दीन
नवाज इन दिनों बालासाहेब की जीवनी पर बन रही फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वो मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म "ठाकरे" का हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी किया गया। टीजर की शुरुआत काफी भावुक है। फिल्म में बाला साहब ठाकरे के किरदार को नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभाते नजर आने वाले हैं। इस टीजर में उनका लुक भी दिखाया गया है। बाला साहब ठाकरे की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। वो एक दम बदले नजर आ रहे हैं। ये फिल्म 23 जनवरी साल 2019 को रिलीज होगी।
Created On :   10 March 2018 1:25 PM IST