बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने फिल्म गणपथ का लद्दाख शेड्यूल किया पूरा
- बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने फिल्म गणपथ का लद्दाख शेड्यूल किया पूरा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में एक्शन हीरो के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपनी आगामी फिल्म गणपथ का शेड्यूल पूरा कर लिया है। इस फिल्म में एक्टर कृति सनोन के साथ नजर आएंगे।
इस एक्शन थ्रिलर का निर्देशन क्वीन फेम विकास बहल कर रहे हैं।
अपने सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ ने लेह लद्दाख में फिल्म के सेट से एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, अभी-अभी मैंने जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण शेड्यूल को पूरा किया है.. आप लोगों को यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि क्या आ रहा है।
बता दे इस नई फिल्म के लिए टाइगर ने लद्दाख शेड्यूल में एक चुनौतीपूर्ण एक्शन के लिए शूटिंग की है जिसके लिए एक खास तरह के परिक्षण की जरुरत होती है।
खबरों की मानें तो एक्टर इस शेड्यूल रैप के बाद, रैम्बो की तैयारी शुरू करेंगे और फिर वह बड़े मियां छोटे मियां में शामिल होंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   24 May 2022 3:30 PM IST