जंगली का पोस्टर रिलीज, हाथी के साथ एक्शन मोड में विद्युत
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म "जंगली" जबरदस्त चर्चा में है। जब से फिल्म बनने की घोषणा हुई थी। उस वक्त से ही यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। हालही में फिल्म के गाने, पोस्टर्स और ट्रेलर रिलीज गया। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। जंगली पिक्चर्स ने फिल्म का एक और एक्शन पैक्ड पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में विद्युत जामवाल हाथी के साथ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।
Check out the new action-packed poster of #Junglee ft. @VidyutJammwal. The movie is set to release on March 29!#BeJunglee @JungleePictures @StarAshaBhat @IAmPoojaSawant @JungleeMovie pic.twitter.com/4cPVkxQWRl
— Femina (@FeminaIndia) March 15, 2019
इस फिल्म में हाथी और इंसान की दोस्ती बताई गई है। फिल्म में विद्युत ने कई सारे खतरनाक स्टंट किए हैं। जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हाल ही में फिल्म के सेट का एक वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो में विद्युत अजगर से दोस्ती करना सिखा रहे थे। फिल्म की कहानी पर बात की जाए तो फिल्म में विद्युत जानवरों को लालची शिकारियों से बचाने का काम करते हैं। यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज हो रही है।
Created On :   15 March 2019 1:29 PM IST