102 नॉट आउट की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का जमावड़ा

102 नॉट आउट की स्पेशल स्क्रीनिंग में लगा सितारों का जमावड़ा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर्स अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की अपकमिंग फिल्म "102 नॉट आउट" रिलीज होने से पहले ही बॉलीवुड के गलियारों में धूम मचा रही है। बीती रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों को स्पॉट किया गया। इस फिल्म के जरिए अमिताभ और ऋषि कपूर लंबे अर्से के बाद एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इनकी जोड़ी को देखने के लिए फैन्स बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
 


बात की जाए फिल्म की स्क्रीनिंग की तो इसमें ऋषि कपूर की मां कृष्णा राज कपूर और वाइफ नीतू कपूर, रणबीर कपूर, शम्मी कपूर की वाइफ नीला देवी, अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन, अपने जमाने के जाने-माने एक्टर प्रेम चोपड़ा, डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी के साथ ही की सितारे पहुंचे। जिन्होंने फिल्म देखकर फिल्म की जमकर तारीफ की। 
 


फिल्म की स्क्रीनिंग में रेखा ने पहुंचकर चौंकाया

एक दौर था जब रेखा और अमिताभ के रोमांस के चर्चे सुर्ख‍ियों में छाए रहते थे। लेकिन दोनों के बीच आई दूरियों की वजह से सिलसिला फिल्म के बाद एक-दूसरे के साथ दोनों ने कभी काम नहीं किया। कभी किसी मौके पर भी दोनों का आमना-सामना भी हुआ तो दोनों ने रास्ते ही मोड़ लिए। लेकिन लंबे अर्से के बाद रेखा अमिताभ की अपकम‍िंग फिल्म 102 नॉट आउट की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं। जहां रेखा को देख सबी चौंक गए। इस दौरान रेखा ने फिल्म में अमिताभ के द्वारा प्ले किए गए कैरेक्टर की खूब तारीफ भी की। 
 


4 मई को होगी फिल्म रिलीज

फिल्म "102 नॉट आउट" देशभर के सिनेमाघरों में 4 मई को रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म एक बुजुर्ग हो चुके बाप-बेटे की कहानी पर आधारित है जो एक दूसरे के साथ हंसते-रोते अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं। इस फिल्म में ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन के पिता का किरदार निभा रहे हैं जो किसी भी चिंता फिकर से दूर अपनी मस्ती में मस्त रहता है। वहीं अमिताभ ऋषि कपूर केबेटे का किरदार निभा रहे हैं जो काफी सीरियस और हमेशा चिंताओं से घिरा रहता है। 

Created On :   2 May 2018 4:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story