आसिफ बसरा की कथित आत्महत्या पर व्यथित है बॉलीवुड

Bollywood is upset over the alleged suicide of Asif Basra
आसिफ बसरा की कथित आत्महत्या पर व्यथित है बॉलीवुड
आसिफ बसरा की कथित आत्महत्या पर व्यथित है बॉलीवुड
हाईलाइट
  • आसिफ बसरा की कथित आत्महत्या पर व्यथित है बॉलीवुड

धर्मशाला, 12 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड ने अभिनेता आसिफ बसरा (53) की कथित आत्महत्या की खबर पर हैरानी और दुख व्यक्त किया है।

ऐसी खबर है कि आसिफ ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में अपने एक किराए के मकान में आत्महत्या कर ली है, जहां वह पिछले करीब चार साल से रह रहे थे।

पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।

आसिफ के निधन की खबर पर सबसे पहली प्रतिक्रिया करीना कपूर की ओर से आई। करीना ने आसिफ के साथ जब वी मेट में काम किया है। करीना ने लिखा कि आपकी आत्मका को शांति मिले आसिफ।

पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने आईएएनएस को बताया कि अभिनेता ने अपने पालतू कुत्ते के पट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी की है।।

पुलिस के मुताबिक, कथित आत्महत्या से ठीक पहले वह अपने कुत्ते को घुमाने के लिए भी निकले थे। अब तक किसी सुसाइड नोट के होने की पुष्टि नहीं हुई है।

अब तक यह पता चल पाया है कि तनाव से जूझ रहे बसरा यहां एक ब्रिटिश महिला के साथ लिव इन कर रहे थे।

ब्लैक फ्राइडे, परजानिया, जब वी मेट और काय पो छे जैसी फिल्मों में काम कर चुके बसरा आखिर बार हॉटस्टार टीवी सीरीज होस्टेजेस में नजर आए थे।

करीना के अलावा अनुष्का शर्मा, हंसल मेहता, मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, निम्रत कौर, टिस्का चोपड़ा, रोसुल पोकुट्टी, और रितेश सिधवानी जैसे कलाकारों ने आसिफ के निधन पर शोक व्यक्त किया।

जेएनएस

Created On :   12 Nov 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story