शाहरुख खान ने कहा हो सकता है इस दिन छोड़ दूं एक्टिंग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने कहा कि हो सकता है इस दिन मैं फिल्में करना छोड़ दूं। हाल ही में रानी मुखर्जी की फिल्म "हिचकी" की प्रमोशन के दौरान रानी और शाहरुख की मुलाकात हुई जहां रानी मुखर्जी से बातचीत में शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी की इस हिचकी का खुलासा किया। शाहरुख ने कहा, "मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी मेरे पेरेंट्स का निधन है। जब में 15 साल का था तब पापा गुजर गए थे। 24 साल में मां का निधन हो गया था।
यह बातें उन्होंने रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म हिचकी के प्रमोशन के दौरान कहीं। बता दें कि रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी 23 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रानी एक एसी टीचर का किरदार निभा रही हैं जिसे बोलने में तकलीफ है, उसकी ये हिचकी शुरुआत में उसके लिए एक मुसीबत की तरह होती है।
इन दिन छोड़ दूंगा फिल्मों में काम
शाहरुख ने बताया कि "हम फाइनैंशियली स्ट्रॉन्ग नहीं थे, मैं तब मास्टर्स की पढ़ाई कर रहा था। पेरेंट्स के बिना खाली घर मुझे और मेरी बहन को काटने को दौड़ता था। माता-पिता को खोने का दर्द और अकेलेपन का दुख मेरी जिंदगी पर हावी हो रहा था, तब मैंने अपनी इस हिचकी को एक्टिंग के जरिए भरने की कोशिश की।" शाहरुख ने कहा कि एक्टिंग के जरिए मैं अपने इमोशन और भावनाओं का बाहर निकालता हूं। मैंने अपनी फैमिली को कहा है कि जिस दिन सुबह उठकर मुझे लगेगा कि मैं पेरेंट्स से जुड़ी सारी भावनाएं बाहर निकाल चुका हूं और एहसास होगा कि बतौर एक्टर जब कोई इमोशन दिखाने को नहीं बचेगा, तब मैं एक्टिंग छोड़ दूंगा।
यह बातें उन्होंने रानी मुखर्जी की आने वाली फिल्म हिचकी के प्रमोशन के दौरान कहीं। बता दें कि रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी 23 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रानी एक एसी टीचर का किरदार निभा रही हैं जिसे बोलने में तकलीफ है, उसकी ये हिचकी शुरुआत में उसके लिए एक मुसीबत की तरह होती है।
Created On :   16 March 2018 3:18 PM IST