वरुण ने कराया कातिलाना फोटोशूट, दीवानी हुईं लड़कियां
डिजिटल डेस्क, मुंबई । बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों छाए हुए हैं, हर तरफ वरुण के चर्चे हो रहे हैं, वजह है कि हाल ही में रिलीज हुईं उनकी फिल्में। जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया, वरुण लगातार 10 हिट फिल्में दे चुके हैं। शायद ही कोई एक्टर होगा जिसने इतनी ज्यादा सक्सेज मिली हो वो भी इतने कम समय में, और अब एक बार फिर वे सुर्खियों में है। इस बार वजह उनकी फिल्म नहीं बल्कि उनका लेटेस्ट फोटोशूट है ।
वैसे इस समय उनकी फिल्म सुई धागा भी जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है और कई य़ूथ फैंस उनको फॉलो करते हैं, वरुण की फीमेल फॉलोइंग भी खूब है। तो हो सकता अपने चाहने वालों के लिए ही उन्होंने ये स्टाइल मंत्रा अपनाया हो।
जी हां हाल ही में वरुण ने एक मैग्जीन के कवर पेज के लिए बेहद ही स्टाइलिश फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में वे बैंकॉक की गलियों में कातिलाना अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, खासकर लड़कियों के ग्रुप में।
Created On :   29 Aug 2018 5:20 PM IST