Happy Holi: बॉलीवुड सितारों ने शेयर किए होली के किस्से, बताया कैसी होगी 'होली' इस बार
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। रंगों का त्योहार होली, हर कोई बड़ी धूमधाम से मनाता है। सभी के घरों में इस दिन कई तरह के पकवान बनते हैं। इस खास त्योहार के साथ सभी की कुछ न कुछ यादें जुड़ी होती है। बॉलीवुड सितारों की भी होली से जुड़ी कई यादें हैं, इस खास मौके पर इन यादों को वे आपके साथ शेयर कर रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि होली पर उनकी तैयारियां कैसी हैं।
अभिनेत्री हर्षिता गौर कहती हैं कि 'मैने मुंबई में अपनी पहली होली, सीरियल साड्डा हक के सेट पर मनाई थी। वह मेरे लिए बहुत ही खास दिन भी रहा। ऐसा पहली बार हुआ था कि मैंने अपने परिवार के बिना होली मनाई हो। लेकिन सीरियल पर साथ काम करने वालों ने परिवार की कमी महसूस नहीं होने दी।'
एक्टर तुषार पांडे ने बताया- 'होली मेरा सबसे पसंदीदा त्योहार है। मुंबई मे मेरी पहली होली बहुत खास रही थी। मैने अपने सभी करीबी दोस्तों को अपने घर बुला लिया था। हमने खूब मज़े किए, गाने गाए, खूब सारी मिठाई खाई। फिर शाम को हम लॉन्ग ड्राइव पर निकल गए। वह मेरी सबसे अच्छी होली थी। इस साल भी मैं ऐसा ही करने की सोच रहा हूं।'
एक्टर उपेन पटेल कहते हैं कि 'मैने मुंबई में अपनी पहली होली सोसाइटी के लोगों के साथ मनाई। वहां रहने वाले लोग मेरे दोस्त थे औऱ उन्ही के साथ सो पार्क में हमने धमाल होली खेली। बहुत मज़ा आया। हमने बहुत सारा अच्छा अच्छा खाना खाया। कई तरह की मिठाई भी खाई जबकि हम पूरे भीगे हुए थे। फिर मैने अपने सीरियल के सेट पर भी होली मनाई थी। होली मेरे लिए हमेशा से खास रही है।'
श्रुति शर्मा का कहना है- 'होली से मेरी कई पागलपंती वाली यादें जुड़ी हैं। मुझे अब भी याद है, कि मैं गुब्बारे और कई तरह के रंग लाया करती थी। इस साल मैं मुंबई में पहली होली मनाउंगी। इस बार की होली बहुत सुंदर और रोमांचक होने वाली है क्योंकि इस बार मैं अपने सीरियल की टीम के साथ पहली बार होली मनाऊंगी। मैं सभी को होली की शुभकामनाएं देती हूं और आशा करती हूं कि सभी लोग सुरक्षित तरीके से ही होली खेलेंगे।'
राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि 'वैसे तो मुझे होली पसंद भी है मगर रंग खेलने से बहुत डर लगता है क्योंकि एक्टर होने की वजह से चेहरे का बड़ा ख्याल रखना पड़ता था। जब मैंने मुंबई में अपनी पहली होली मनाई तो दोस्तों ने मुझे ऐसा रंग लगाया जिसे छुड़ाना मुश्किल था। अब तो मैं बस गुलाल की होली खेलता हूं। इस बार होली में मैंने अपने घर पर पार्टी रखी है जिसमें मैंने अपने सभी दोस्तों को बुलाया है, मेरी पार्टी में गीली होली खेलना मना है।'
निर्देशक अनुराग बसु बताते हैं कि 'मैंने मुंबई में अपनी पहली होली 20 साल पहले मनाई थी। हमेशा से ही होली और मेरा रिश्ता अनोखा रहा है। मैं हर होली पर कोशिश करता हूं कि शूटिंग ही करूं। जिस जिस फिल्म में मैने होली के दौरान शूटिंग की, वे फिल्में अच्छी चलीं थीं। इसको मेरा अंधविश्वास कह लीजिए या कुछ और। मेरी पूरी टीम भी अब होली के दिन शूटिंग का इंतज़ार करती है, फिर हम शूटिंग के बाद ही होली खेलते हैं। इस बार भी मैं होली पर शूटिंग ही करने वाला हूं और पूरी टीम इसका बेसब्री सें इंतज़ार भी कर रही है।'
वहीं कोरियोग्राफर गीता कपूर ने बताया 'मैंने अपनी ज़िंदगी में एक बार ही होली मनाई है, वह भी इसलिए क्योंकि मुझसे ज़ोर ज़बर्दस्ती की गई थी। मेरे लिए ऐसी कोई भी होली नहीं जो यादगार रही हो क्योंकि मैं होली कभी नहीं मनाती हूं। मैं अपने फैंस से भी यही कहूंगी कि इस होली वह अपना ध्यान रखें और सिर्फ प्राकृतिक रंगों से ही खेलें। होली का गलत फायदा कतई न उठाएं। इस होली पर भी मैं घर पर ही रहने वाली हूं।'
अभिनेत्री फातिमा सना शेख कहती हैं कि 'बचपन में मैं अपनी खिड़की से रंग और गुब्बारे फेंका करती थी। मुझे आज भी याद है, एक होली पर मुझे काला ग्रीस लगा दिया था। वह मेरी आँख में भी चला गया। उसे हटाने में मुझे छह सात घंटे लगे थे। मैं मानती हूं कि होली के दिन लोग थोड़ा परेशान करते हैं। लेकिन मुझे होली फिर भी सारे त्योहारों में सबसे ज्यादा पसंद है।'
Created On :   20 March 2019 10:49 AM IST