बॉन्ड की अगली फिल्म का पोस्टर रिलीज, 'No Time To Die' में अलग अंदाज में नजर आ रहे क्रेग
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर के साथ ही यह भी पता चल गया है कि फिल्म का नाम क्या होगा। बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म का नाम "No Time To Die" होगा। इसमें डेनियल क्रेग एक बार फिर जेम्स बॉन्ड की भूमिका में दिखाई देंगे। यह फिल्म साल 2020 में 3 अप्रैल को रिलीज होगी।
जेम्स बॉन्ड के आफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर में डेनियल काले रंग का सूट पहने नजर आ रहे हैं। उनका लुक बहुत दमदार है। फिल्म में पांचवी बार डेनियल जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाते नजर आएंगे।
Celebrate #JamesBondDay with the first poster for #NoTimeToDie #Bond25 pic.twitter.com/EoU4PXhxwX
— James Bond (@007) October 5, 2019
हालांकि साल 2015 में "स्पेक्टर द 007" की शूटिंग के बाद डेनियल ने कहा था कि अब वह बॉन्ड फिल्म में नजर नहीं आएंगे। इस खबर से उनके फैंस बेहद निशान हुए थे, लेकिन बाद में उन्होंने इरादा बदल लिया और अपने फैंस को उदास न करते हुए बॉन्ड 25 में काम करने का मन बना लिया।
इस फिल्म के लिए डेनियल को लगभग 4.50 अरब रुपये बतौर फीस मिल रही है। वे साल 2006 से इस किरदार को निभा रहे हैं और बॉन्ड सीरीज की पांच फिल्मों में ब्रिटिश जासूस बन चुके हैं। जेम्स बॉन्ड की अब तक की फिल्मों में डेनियल क्रेग के अलावा रोजर मूर, शॉन कॉनरी, प्रियस ब्रॉसनन, टिमोथी डॉल्टन और जॉर्ड लेजेनबे ने एजेंट 007 की भूमिका निभाई है।
Created On :   8 Oct 2019 11:17 AM IST