बॉस्को की रॉकेट गैंग एक डांस हॉरर कॉमेडी फिल्म
मुंबई, 10 अगस्त (आईएएनएस)। कोरियोग्राफर बॉस्को लेस्ली मार्टिस का कहना है कि उनकी निर्देशन में बन रही पहली फिल्म एक मजेदार और इमोशनल एंटरटेनर है। इस डांस हॉरर कॉमेडी का हिस्सा बनकर वह काफी रोमांचित है जिसे रियल टाइम वर्चुअल रिएलिटी फॉर्मेट में शूट किया जाएगा।
मार्टिस ने कहा, यह मेरे लिए एक भावुक दिन है क्योंकि मैं एक फिल्मकार के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को संभालने जा रहा हूं। शैली-परिभाषित फिल्म रॉकेट गैंग एक मजेदार और इमोशनल एंटरटेनर है जिसे दर्शक अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। मैं शूट करने के लिए इस शानदार, गेम चेंजिंग रियल टाइम वर्चुअल रिएलिटी तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए काफी रोमांचित हूं, इसे यथासंभव वास्तववादी बनाने के लिए हम एक 3डी वर्चुअल सेट का भी निर्माण कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, एक शानदार फिल्म को शानदार वर्चुअल प्रोडक्शन की जरूरत पड़ती है।
रॉकेट गैंग में आदित्य सील और निकिता दत्ता सहित और भी कई कलाकार होंगे। इसमें रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस में भाग लिए कुछ चुनिंदा प्रतिभागियों को भी शामिल किया गया है। जी स्टूडियोज के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग अगले कुछ महीनों में शुरू होगी और इसे अगले साल गर्मियों में रिलीज किया जाएगा।
एएसएन/आरएचए
Created On :   10 Aug 2020 8:00 PM IST