वीकेंड में हांफती नजर आई ZERO, KGF ने मारी बाजी
डिजिटल डेस्क। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की साल की पहली और आखिरी फिल्म रिलीज हुई "ZERO"। इस फिल्म का दर्शकों का काफी इंतजार था। रिलीज से पहले दर्शकों के बीच जो उत्साह देखने को मिल रहा था, वो फिल्म के पहले शो के बाद ही खत्म हो गया। दरअसल, फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से निगेटिव रिव्यू मिले हैं। शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की बढ़िया एक्टिंग के बावजूद कमजोर कहानी ने इस फिल्म का बुरा हाल कर दिया है। पहले दिन फिल्म ने करीब 20 करोड़ की कमाई की, लेकिन दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन गिर गया और फिल्म महज 17 करोड़ ही कमा सकी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 38.36 करोड़ रुपए की कमाई की है और अगर बात तीसरे दिन की करें तो वो भी कुछ खास नहीं है। कुछ ही देर में इसके आंकड़े भी सामने आ जाएंगे।
KGF से पिछड़ी ZERO
दूसरी तरफ साउथ की फिल्म "KGF" इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनियाभर में तहलका मचा रही है। अकेले यूएस में ही इस फिल्म ने करीब 300 हजार डॉलर की कमाई कर ली है। चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का धमाल जारी है। फिल्म लगातार कमाई कर रही हैं और फिल्म को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी खूब सपोर्ट मिल रहा है।
दोनों फिल्मों को मिली स्क्रीन्स में भी काफी फर्क है। ZERO को जहां दुनिया भर में तकरीबन 5965 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है वहीं KGF को 1500 स्क्रीन्स मिली हैं। बता दें कि पिछले कुछ बार से शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। उनकी पिछली कुछ फिल्में (जब हैरी मेट सेजल, डियर जिंदगी और रईस) बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थीं।
इसी बीच शाहरुख के लिए एक गुड न्यूज है। दरअसल, नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म "ZERO" में उनके अभिनय की प्रशंसा की है। बता दें कि फिल्म में शाहरुख एक बौने बऊआ के किरदार में हैं। आनंद एल. राय निर्देशित फिल्म में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं।
मलाला ने शुक्रवार को फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज शेयर कर कहा, "हैलो शाहरुख खान, आपकी फिल्म देखने का अनुभव अच्छा रहा। यह बहुत मनोरंजक था और मेरे पूरे परिवार ने इसे पसंद किया।"
Created On :   24 Dec 2018 2:16 PM IST