ब्रैड पिट ने नस्लभेदी न्याय के लिए 10 लाख डॉलर दान किए

Brad Pitt donated 1 million dollars for racist justice
ब्रैड पिट ने नस्लभेदी न्याय के लिए 10 लाख डॉलर दान किए
ब्रैड पिट ने नस्लभेदी न्याय के लिए 10 लाख डॉलर दान किए

लॉस एंजेलिस, 15 जून (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने अपनी पूर्व पत्नी जेनिफर एनिस्टन के नक्शेकदम पर चलते हुए नस्लभेदी न्याय में सहायता के लिए 10 लाख डॉलर का दान किया है।

इससे पहले जेनिफर ने 10 लाख डॉलर का दान किया था।

एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, पिट ने नस्लभेदी न्याय संगठन को 10 लाख डॉलर का दान दिया है।

एंटरटेनमेंट टुनाइट के मुताबिक, एनिस्टन ने गुप्त रूप से कलर्स ऑफ चेंज सहित कई चैरिटीज को धनराशि दान की है।

ब्रिटेन के समाचार पत्र डेली मिरर के मुताबिक, अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मिनियापोलिस (मिनेसोटा) में पुलिस हिरासत में हुई मौत से प्रभावित पिट ने भी इतनी ही धनराशि दान की है।

एक सूत्र ने कहा, जेन की वजह से ब्रैड वास्तव में चैरिटी के काम में शामिल हैं और कहा कि वह उनके जितना ही दान करेंगे।

Created On :   15 Jun 2020 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story