ब्रैड पिट ने नस्लभेदी न्याय के लिए 10 लाख डॉलर दान किए
लॉस एंजेलिस, 15 जून (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट ने अपनी पूर्व पत्नी जेनिफर एनिस्टन के नक्शेकदम पर चलते हुए नस्लभेदी न्याय में सहायता के लिए 10 लाख डॉलर का दान किया है।
इससे पहले जेनिफर ने 10 लाख डॉलर का दान किया था।
एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, पिट ने नस्लभेदी न्याय संगठन को 10 लाख डॉलर का दान दिया है।
एंटरटेनमेंट टुनाइट के मुताबिक, एनिस्टन ने गुप्त रूप से कलर्स ऑफ चेंज सहित कई चैरिटीज को धनराशि दान की है।
ब्रिटेन के समाचार पत्र डेली मिरर के मुताबिक, अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मिनियापोलिस (मिनेसोटा) में पुलिस हिरासत में हुई मौत से प्रभावित पिट ने भी इतनी ही धनराशि दान की है।
एक सूत्र ने कहा, जेन की वजह से ब्रैड वास्तव में चैरिटी के काम में शामिल हैं और कहा कि वह उनके जितना ही दान करेंगे।
Created On :   15 Jun 2020 7:02 PM IST