ब्रेंडी की 8 साल बाद नए म्यूजिक अल्बम संग वापसी
लॉस एंजेलिस, 2 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी गायिका ब्रेंडी ने आठ साल के ब्रेक के बाद अपने सातवें म्यूजिक अल्बम बी 7 को रिलीज किया है।
वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, 15 गानों वाले अल्बम के गीत के बोल को ब्रेंडी ने लिखा है और सह-निर्माण किया है।
बी 7 को 31 जुलाई को गायिका के रिकॉर्ड लेबल ब्रांड नू और ईवन अर्बन के जरिए रिलीज किया गया।
अपने पूर्व लेबल, कैमिलिअन एंटरटेनमेंट के साथ पांच साल की कानूनी लड़ाई के बाद ब्रेंडी ने रोलिंग स्टोन को बताया कि उन्होंने आखिरकार इस रिकॉर्ड की रिलीज के साथ स्वतंत्रता पाई है।
ब्रेंडी ने कहा, मैंने इस प्रोजेक्ट में अपना सब कुछ लगा दिया। यह मेरे लिए बहुत आजादीभरा अनुभव था, क्योंकि मुझे वास्तव में दिल से लिखने का मौका मिला।
हालांकि ब्रेंडी 2017 में कैमिलिअन के साथ एक समझौता कर लिया। गायिका ने कहा कि उन्होंने बी 7 रिलीज करने में अपना समय लिया और यह सुनिश्चित किया कि यह उनका अब तक का सबसे अच्छा काम है।
Created On :   2 Aug 2020 4:30 PM IST