आँखें थम गयी सबकी जब 6 करोड़ का गाउन पहन दुल्हन पहुंची
टीम डिजिटल, इटली. अपनी चमक के लिए दुनियाभर में मशहूर ऑस्ट्रियाई ब्रांड स्वारोवस्की की उत्तराधिकारी विक्टोरिया स्वारोवस्की ने इटली में कारोबारी वर्नर मूर्स से शादी की. खास बात ये है कि ने शादी के लिए 6 करोड़ की कीमत वाला वेडिंग गाउन पहना, जिसमे वे बेहद खूबसूरत लग रही थी.
विक्टोरिया के गाउन की खासियत ये है कि उसमे स्वारोवस्की के ही पांच लाख क्रिस्टल लगे हुए थे, जिससे यह बेहद आकर्षक दिख रहा था. इस गाउन का वजन 46 किलो था और गाउन के पीछे लगा कपड़ा करीब 8 मीटर लंबा था. विवाह के लिए चर्च जाते समय इस गाउन को उठाने के लिए ही विक्टोरिया को 10 लोगों की मदद लगी थी.
विक्टोरिया ने अपना गाउन दुबई के डिजाइनर माइकल सिन्को के साथ मिलकर तैयार किया था. सिन्को ने कुछ समय पहले ही अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए एक "सिंड्रेला गाउन" तैयार किया था, जिसे उन्होंने कांंंस फिल्म समारोह में पहना था. तीन दिन चले समारोह में रोजाना अलग-अलग थीम रखी गई थी. इंटरनेट और सोशल मीडिया पर लोकप्रिय 23 वर्षीय विक्टोरिया पेशे से एक गायिका हैं. वह 17 साल की उम्र में सोनी के साथ अनुबंध कर सुर्खियों में रही थीं.
Created On :   22 Jun 2017 2:34 PM IST