Brides today magazine के कवर पर जाह्नवी का जलवा, देखिए श्रीदेवी की बेटी का ब्राइडल लुक
डिजिटल डेस्क,मुंबई। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपनी मां की ही तरह स्टाइलिश और फैशन लवर है। तभी तो जाह्नवी का हर लुक ट्रेंड करने लगता है। अब देखिए हाल ही में जाह्नवी कपूर ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ ब्राइड्स टुडे मैगजीन के अक्टूबर एडिशन के लिए फोटोशूट करवाया है। मैगजीन के लिए जाह्नवी ने जितने भी ब्राइडल लुक अपनाए, उनमें जाह्नवी बेहद गॉर्जियस दिखाई दे रही है।
बता दें, जाह्नवी कपूर की धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर ना सिर्फ बेहतरीन कमाई की बल्कि उनके परफॉर्मेंस की भी लोगों ने काफी तारीफ की। फिल्म धड़क के बाद अब जाह्नवी ने करण जौहर के साथ फिल्म तख्त साइन की है।
जाह्न्वी डेब्यू के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिर चाहे उनके फर्स्ट रेड कारपेट अपीरियंस को लेकर, पहले रैंप वॉक को लेकर या फिर उनके फोटोशूट्स को लेकर। जाह्नवी का हर कदम लाइमलाइट में रहता है।
अब तक जाह्नवी चार मैगजीन कवर्स के लिए फोटोशूट करवा चुकी है।और अब पहली बार जाह्नवी ब्राइड्स टुडे मैगजीन के लिए दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इस फोटोशूट में जाह्वनी ने ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक अपनाएं है। जिसमें वो काफी ग्लैमरेस लग रही है।
मैगजीन के कवर पेज पर जाह्नवी लाल रंग का एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा और मॉर्डन चोली पहनीं नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ मनीष मल्होत्रा ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। जाह्नवी कपूर के इस फोटोशूट की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। ब्राइड्स टुडे मैगजीन के लिए करवाए फोटोशूट में जाह्नवी ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए आउटफिट कैरी किए है।फोटोशूट की हर तस्वीर में जाह्नवी का शानदार लुक देखने को मिल रहा है।जाह्नवी को इस स्टनिंग फोटोशूट के लिए उनकी फैशन स्टाइलिस्ट आयशा अमीन निगम और नितिन गरबयाल ने स्टाइल दिया है। साथ ही उनका हेयरस्टाइल और मेकअप जॉन एलिओट ने किया है।
Created On :   3 Oct 2018 3:08 PM IST