राजकुमारी एमेलिया विंडसर बेच रही अपना ब्रा- इनरवियर और पहने हुए कपड़े, ये है बड़ी वजह

Britains Princess Amelia Windsor is selling her bra-innerwear and worn clothes, know what is the reason?
राजकुमारी एमेलिया विंडसर बेच रही अपना ब्रा- इनरवियर और पहने हुए कपड़े, ये है बड़ी वजह
सबसे सुंदर राजकुमारी का फैसला राजकुमारी एमेलिया विंडसर बेच रही अपना ब्रा- इनरवियर और पहने हुए कपड़े, ये है बड़ी वजह

डिजिटल डेस्क, ब्रिटेन। साल 2017 में शाही परिवार की सबसे खूबसूरत सदस्य का टैग जितने वाली एमेलिया विंडसर अब 24 साल की हो गई हैं, आए दिन अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अदाओं के लिए सुर्खियों में रहने वाली एमेलिया अपने हाल ही में किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस पोस्ट में एमेलिया विंडसर अपने इनरवियर और ब्रा को  बेचने की बात कही है।

K

शाही परिवार और अरबों के संपत्ती की मालकिन एमेलिया अपने वार्डरोब को खाली करने के लिए अपने कपड़े और फुटवियर ऑनलाइन सेल करती हैं। राजकुमारी एमेलिया अपने पुराने फेमस कपड़ो को भी बेचती हैं जिसे वो काफी खास अवसरों पर पहनती हैं। आपको बता दें एमेलिया अपनी ब्रा के अलावा स्पेगेटी और अन्य डिजायनर इनरवियर्स को भी सेल करती हैं, इस बात का पता तब चला जब उन्होंने अपना ब्रालेट सेल पर लगाया था। एमिलिया ने कुछ वक्त पहले ही इस ब्रालेट को एक समारोह के दौरान पहना था।

Amelia Windsor photoshoot - Amelia Windsor Tatler cover - Amelia Windsor  info  wiki | Tatler
द सन की रिपोर्ट के अनुसार एमेलिया के कपड़े चंद मिनटो में बिक जाते हैं। लोगों में इन कपड़ों को खरीदने को लेकर काफी उत्साह भी देखा गया है,  हो सकता है इसी कारणों से एमेलिया के कपड़े सेल में लगते ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं। जिन डिजाइनर कपड़ो को एमेलिया लाखों करोड़ो के दाम पर डिजाइन करवाती है उसे वह केवल एक बार ही पहन कर मामूली दामों पर सेल करती हैं। 

Amelia Windsor, l'estate pazzerella (e sexy) della cugina di William e  Harry a Ibiza. Guarda le foto private | People

एमेलिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रॉयल परिवार से होने के कारण उन्हें पब्लिक अपीयरेंस का खास ख्याल रखना पड़ता है जिसके कारण वह अपने लाखों रुपय के डिजाइनर कपड़ो को केवल एक ही बार पहनती हैं। उन्होंने ने बताया कई बार उन्हें एक कपड़े को रिपीट करने के कारण लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया था। जिस वजह से वह एक कपड़े को दोबारा नहीं पहनती है। जिसके कारण उनके पास आए दिन कपड़ो का ढेर लग जाता है, जिसे खाली करने के लिए वह अपना एक बार पहना हुआ कपड़ा सेल कर देती हैं। एमेलिया इन कपड़ो से हुई कमाई को डोनेट कर देती हैं। 

Amelia Windsor beauty interview - QA with Lady Amelia Windsor

2017 में शाही परिवार की सबसे सुंदर सदस्य का खिताब जितने के बाद एमेलिया ने कई बड़े मॉडलिंग एजेंसीस के साथ टाईअप कर लिया था। एमेलिया पेशे से मॉडलिंग करती हैं।

Actualités Amelia Windsor : toutes les news de Amelia Windsor avec Gala.fr  - page 1

Created On :   28 Aug 2021 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story