राजकुमारी एमेलिया विंडसर बेच रही अपना ब्रा- इनरवियर और पहने हुए कपड़े, ये है बड़ी वजह
डिजिटल डेस्क, ब्रिटेन। साल 2017 में शाही परिवार की सबसे खूबसूरत सदस्य का टैग जितने वाली एमेलिया विंडसर अब 24 साल की हो गई हैं, आए दिन अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अदाओं के लिए सुर्खियों में रहने वाली एमेलिया अपने हाल ही में किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट के कारण चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस पोस्ट में एमेलिया विंडसर अपने इनरवियर और ब्रा को बेचने की बात कही है।
शाही परिवार और अरबों के संपत्ती की मालकिन एमेलिया अपने वार्डरोब को खाली करने के लिए अपने कपड़े और फुटवियर ऑनलाइन सेल करती हैं। राजकुमारी एमेलिया अपने पुराने फेमस कपड़ो को भी बेचती हैं जिसे वो काफी खास अवसरों पर पहनती हैं। आपको बता दें एमेलिया अपनी ब्रा के अलावा स्पेगेटी और अन्य डिजायनर इनरवियर्स को भी सेल करती हैं, इस बात का पता तब चला जब उन्होंने अपना ब्रालेट सेल पर लगाया था। एमिलिया ने कुछ वक्त पहले ही इस ब्रालेट को एक समारोह के दौरान पहना था।
द सन की रिपोर्ट के अनुसार एमेलिया के कपड़े चंद मिनटो में बिक जाते हैं। लोगों में इन कपड़ों को खरीदने को लेकर काफी उत्साह भी देखा गया है, हो सकता है इसी कारणों से एमेलिया के कपड़े सेल में लगते ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं। जिन डिजाइनर कपड़ो को एमेलिया लाखों करोड़ो के दाम पर डिजाइन करवाती है उसे वह केवल एक बार ही पहन कर मामूली दामों पर सेल करती हैं।
एमेलिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रॉयल परिवार से होने के कारण उन्हें पब्लिक अपीयरेंस का खास ख्याल रखना पड़ता है जिसके कारण वह अपने लाखों रुपय के डिजाइनर कपड़ो को केवल एक ही बार पहनती हैं। उन्होंने ने बताया कई बार उन्हें एक कपड़े को रिपीट करने के कारण लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया था। जिस वजह से वह एक कपड़े को दोबारा नहीं पहनती है। जिसके कारण उनके पास आए दिन कपड़ो का ढेर लग जाता है, जिसे खाली करने के लिए वह अपना एक बार पहना हुआ कपड़ा सेल कर देती हैं। एमेलिया इन कपड़ो से हुई कमाई को डोनेट कर देती हैं।
2017 में शाही परिवार की सबसे सुंदर सदस्य का खिताब जितने के बाद एमेलिया ने कई बड़े मॉडलिंग एजेंसीस के साथ टाईअप कर लिया था। एमेलिया पेशे से मॉडलिंग करती हैं।
Created On :   28 Aug 2021 1:56 PM IST