ब्रुकलिन ने जिंदगी को ज्यादा व्यवस्थित बनाया है : एमिली ब्लंट

Brooklyn makes life more organized: Emily Blunt
ब्रुकलिन ने जिंदगी को ज्यादा व्यवस्थित बनाया है : एमिली ब्लंट
ब्रुकलिन ने जिंदगी को ज्यादा व्यवस्थित बनाया है : एमिली ब्लंट
हाईलाइट
  • ब्रुकलिन ने जिंदगी को ज्यादा व्यवस्थित बनाया है : एमिली ब्लंट

न्यूयॉर्क, 14 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री एमिली ब्लंट का मानना है कि ब्रुकलिन में रहने से उनकी जिंदगी कहीं ज्यादा व्यवस्थित और आरामदेह हुई है।

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, लंदन में जन्मी अभिनेत्री और उनके पति जॉन क्रैसिंस्की बेटियों हेजल (6) और वायलेट (3) के साथ न्यूयॉर्क के बरो में रहना पसंद करते हैं।

ब्लंट ने समाचार पत्र गार्डियन को दिए साक्षात्कार में कहा, हमें कोई परेशान नहीं करता है, हम आराम से चहलकदमी करते हैं, हमारे पास कार नहीं है, यह बहुत व्यवस्थित व आरामदेह है। मुझे दूसरे अन्य पड़ोस के बारे में नहीं पता जहां हम इसे इतना सहज पाएंगे।

Created On :   14 March 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story