बेंजी मेडन से शादी कर लकी फील करती हैं कैमरुन डियाज
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. हॉलीवुड अभिनेत्री कैमरुन डिएज गिटारिस्ट बेंजी मेडन से शादी करने के बाद खुद को लकी समझती हैं. उन्होंने कहा की दोनों एक-दूसरे से बेहद अलग हैं फिर एक-दूसरे की फीलिंग्स का सम्मान करते हैं और बेंजी उनका हमेशा खास खयाल रखते हैं . बेंजी की उनके जीवन में एक खास जगह है. कैमरुन ने कहा की बेंजी से शादी करने से पहले उनके कई बॉयफ्रेंड थे पर जो अहसास बेंजी के लिए वो किसी और के लिए नही था. हम महिलाओं को शो पीस की तरह दर्शाया जाता है.इसके बावजूद मेरे पति अपनी भावनाएं नहीं जता पाते हैं. फिर भी वो हमारे रिश्ते का एक हिस्सा है और वो हमारे बीच बराबरी की भावनाएं होती है.
उन्होंने कहा की मेरे पति मेरे लिए प्रेरक हैं और इससे पहले मैंने कभी भी इस तरह की फीलिंग्स किसी के लिए महसूस नहीं की और ना ही इस तरीके से किसी से प्यार किया.वो बेंजी अपने काम के प्रति बेहद डेडिकेटेड हैं और वो बेहद मेहनती है. गौरतलब है की डियाज़ ने 2015 को बेंजी मेंडेन से शादी की थी.
Created On :   13 Jun 2017 6:12 PM IST