वायरल हो रही इस मॉडल की फोटोज की सच्चाई जान आप भी रह जाएंगे हैरान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसी मॉडल की तस्वीरें सनसनी फैला रही हैं जिसके बारे में जानने को हर कोई इच्छुक है। इस मॉडल का नाम है शुधू ग्राम। इसकी तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह तस्वीरें रियल हैं या नहीं। शुधू ग्राम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। जिसे पिछले ही साल अप्रैल में क्रिएट किया गया है।
अगर आप भी शुधू ग्रामी नाम की इस मॉडल की सच्चाई जानना चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि यह तस्वीरें बस एक फोटोग्राफर के दिमाग का क्रिएशन हैं। इस मॉडल के 57.234 हजार फॉलोअर्स हैं। मॉडल को आकर्षक सौंदर्य की "देवी" के रूप में वर्णित किया गया है।
असली मॉॉल समझने लगे थे लोग
लंदन के एक फोटोग्राफर केमरन जेम्स विल्सन ने इसे बनाया है। वह एक डिजिटल आर्टिस्ट हैं और शुधू पूरी तरह से उनके दिमाग की उपज हैं। शुधू ग्राम एक परफेक्टली डिजाइन्ड 3डी मॉडल है। शुधू ग्राम फोटोग्राफर केमरन जेम्स विल्सन के एक एक्सपेरिमेंटल प्रोजेक्ट का हिस्सा थी। उन्होंने इस 3 D मॉडल की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड की, सभी तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं। इतना ही नहीं बहुत से लोग तो यही समझ रहे थे कि वाकई यह कोई नाइजीरियन या फिर किसी काले लोगों वाले प्रदेश की मॉडल है।
शुधू सिर्फ एक काल्पनिकता है
हार्पर बाजार मैगजीन से बातचीत में जेम्स ने कहा- बेसिकली शुधू मेरी ही रचना है, वह मेरी आर्ट पीस है जिस पर मैं इस वक्त काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि "दुर्भाग्यवश वह कोई वास्तविक मॉडल नहीं है, लेकिन वह आज के वक्त की तमाम मॉडल्स का प्रतिनिधित्व करती है। जेम्स ने बताया- अश्वेत मॉडल्स के बीच एक आंदोलन सा है, इसलिए वह उन्हें प्रेरित करती है। जाहिर है कि डकी जैसी कुछ मॉडल्स हैं जो कि पहले से ही अपने आप में एक बड़ी प्रेरणा हैं।
वहीं केमरन जेम्स को शुधू ग्राम को लेकर तरह तरह के रिएक्शन मिले हैं। कुछ लोगों को उनका यह क्रिएशन काफी अच्छा लगा है तो कुछ लोगों का मानना है कि एक मॉडल के रूप में शुधू के आने से एक अश्वेत मॉडल को मौका नहीं दिया जा रहा है।
Created On :   5 March 2018 3:32 PM IST