कार्डी की थ्योरी : खुद को कोविड-19 पॉजीटिव बताने वाले सेलेब्स ले रहे पैसे

Cardis Theory: Celebs Calling themselves Kovid-19 Positive
कार्डी की थ्योरी : खुद को कोविड-19 पॉजीटिव बताने वाले सेलेब्स ले रहे पैसे
कार्डी की थ्योरी : खुद को कोविड-19 पॉजीटिव बताने वाले सेलेब्स ले रहे पैसे
हाईलाइट
  • कार्डी की थ्योरी : खुद को कोविड-19 पॉजीटिव बताने वाले सेलेब्स ले रहे पैसे

लॉस एंजेलिस, 23 मार्च (आईएएनएस) रैपर कार्डी बी ने षड्यंत्र सिद्धांत को लेकर खुलासा किया है। उन्हें लगता है कि जिन हस्तियों ने कहा है कि वह कोरोना पाजिटिव हैं, उन सभी को भुगतान किया गया है।

एसशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, एक हालिया इंस्टाग्राम लाइव पोस्ट में, बोडक येलो हिटमेकर ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित कुछ हस्तियों में इसका कोई लक्षण नहीं दिखा है।

कई लोगों ने दावा किया है कि कोविड-19 टेस्ट सिर्फ अमीरों के लिए उपलब्ध है। रैपर को लगता है कि इन सभी हस्तियों को वास्तव में परीक्षण करने के लिए भुगतान किया जा रहा है।

वीडियो में वह कह रही हैं, हम देख रहे हैं कि ये बास्केटबॉल खिलाड़ी यह कह रहे हैं, हां, मुझे कोरोनावायरस है.. लेकिन मुझे कोई लक्षण नहीं दिखा। इसलिए मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे इसका परीक्षण कराना चाहिए?

सोशल मीडिया पर उनके कई प्रशंसकों ने उनसे सहमति जताई।

एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता ने लिखा, यह विचार मेरे दिमाग के ऊपर से गया है।

वहीं दूसरे ने कहा, इन सभी को भुगतान किया जा रहा है?

एक यूजर ने कहा, वास्तव में !!! उनको कोई लक्षण नहीं था लेकिन टेस्ट किया गया और उन्हें लगा कि उन्हें टेस्ट कराना चाहिए .. कार्डी सही है।

Created On :   23 March 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story