‘फिल्‍म इंडस्‍ट्री में वैश्‍याएं’ काम करती हैं' कहने पर टीवी एंकर पर केस

‘फिल्‍म इंडस्‍ट्री में वैश्‍याएं’ काम करती हैं' कहने पर टीवी एंकर पर केस

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। एक तेलुगू न्यूज चैनल के एंकर ने टीवी बहस के दौरान फिल्म इंड्स्ट्री के लिए कथित तौर पर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। टीवी एकंर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में एकंर ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में वैश्याएं काम करती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एंकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। वहीं चैनल ने इस बर्ताव को लेकर माफी मांगी है। बता दें कि आंध्र प्रदेश के तेलुगू चैनल पर शुक्रवार (23 मार्च) को प्रसारित हुई एक टीवी बहस उस वक्त तीखी गहमागहमी में बदल गई जब आरोपी एंकर ई संबाशिव राव अपने शब्दों पर काबू नहीं रख पाए।

 

 

विवाद बढ़ने पर हटाया वीडियो 

जानकारी के अनुसार,  राव ने बहस में हिस्सा लेने वाले मशहूर तेलुगू एक्टर डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर पोसानी कृष्ण मुरली से पूछा- ”क्या आपकी फिल्म इंडस्ट्री में दलाल नहीं है, क्या वहां वेश्याएं नहीं हैं?” एंकर की इस बदजुबानी का वीडियो चैनल के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था, लेकिन बाद में विवाद बढ़ने पर वीडियो को हटा लिया गया। चैनल पर आंध्र प्रदेश के लिए स्पेशल कैटेगरी स्टेटस (एससीएस) के मुद्दे पर बहस रखी गई थी। जिस प्रोग्राम का नाम था ‘Hodha Kosam Memu Endhuku Poraadali? (हम स्पेशल कैटेगरी स्टेटस के लिए क्यों लड़े?)’ था।

 


 

डिबेट में शामिल थे एक्टर पोसानी कृष्ण मुरली

इस बहस में एक्टर पोसानी कृष्ण मुरली के अलावा तेलुगू देशम पार्टी की तरफ से एमएलसी बाबू राजेंद्र प्रसाद कथित तौर पर टॉलीवुड के तेलुगू कलाकारों पर एसीएस के मुद्दे पर राय नहीं रखने को लेकर आरोप लगा रहे थे। चिरंजीवी की पार्टी के पूर्व सदस्य पोसानी ने इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के लिए कथित तौर पर दलाल शब्द का इस्तेमाल कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सीएम चंद्रबाबू नायडू एससीएस के लिए कई सारे यू-टर्न ले चुके हैं, ऐसे में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री राय रखने को लेकर कन्फ्यूज है।

 

 

उन्होंने टीडीपी में वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों को बुलाने को लेकर चंद्रबाबू के लिए ‘दलाल’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया। इस पर एंकर भड़क गए और अपशब्दों का इस्तेमाल कर डाला। विवाद गहराने पर हैदराबाद की एक नर्स पी सुस्मिता क्रुपा ने जुबली हिल्स पुलिस में एंकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एंकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया। 
  


 

Created On :   26 March 2018 12:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story