सुशांत मामले में सीबीआई को जांच के लिए केंद्र से मिली सहमति
नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच शुरू करने के लिए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) से अधिसूचना प्राप्त की।
अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।
सीबीआई के प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, एजेंसी को सरकार से अधिसूचना मिली है।
इससे पहले दिन में डीओपीटी ने सीबीआई को मामला दर्ज करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए एक अधिसूचना जारी की।
इसके साथ ही केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मामले की सीबीआई जांच के लिए कोर्ट ने बिहार सरकार की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है।
मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशांत सिंह के पिता केके सिंह के अनुरोध पर अभिनेता की मौत की सीबीआई जांच की मांग की थी।
सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस ने 25 जुलाई को सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था।
Created On :   5 Aug 2020 9:00 PM IST