एसिड अटैक, दुष्कर्म के खिलाफ सेलेब्रिटीज ने याचिका पर हस्ताक्षर किए

Celebrities Sign Petition Against Acid Attack, Misdemeanor
एसिड अटैक, दुष्कर्म के खिलाफ सेलेब्रिटीज ने याचिका पर हस्ताक्षर किए
एसिड अटैक, दुष्कर्म के खिलाफ सेलेब्रिटीज ने याचिका पर हस्ताक्षर किए
हाईलाइट
  • एसिड अटैक
  • दुष्कर्म के खिलाफ सेलेब्रिटीज ने याचिका पर हस्ताक्षर किए

मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। सोनम कपूर, कल्कि कोचलिन, दीया मिर्जा, निर्देशक हंसल मेहता, मानवी गागरू, अहाना कुमरा, संध्या मृदुल, सुमित व्यास और सयानी गुप्ता जैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने दुष्कर्म, हत्या और एसिड हमले जैसे खतरनाक धमकियों, मानसिक उत्पीड़न और ट्रोलिंग के खिलाफ एक कदम उठाया है, जिसका सामना सोशल मीडिया पर अकसर ही सेलेब्रिटीज करते हैं। ऐसा खासकर महिलाओं के साथ होता है, जिन्हें गंदे कमेंट्स, भद्दे मीम्स और अपशब्दों का सामना निरंतर करना पड़ता है और बीते कुछ दिनों में ऐसा कहीं अधिक होते देखा गया है।

इन सभी मशहूर हस्तियों द्वारा स्टॉप टार्गेटेड एब्यूज एंड हैरेसमेंट ऑफ विमेन ऑन सोशल मीडिया नामक एक याचिका पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

सेलेब्रिटीज द्वारा अपने सोशल मीडिया अकांउट से एक ट्वीट को साझा किया गया है जिसमें लिखा है, बहुत हो गया! यह महिलाओं द्वारा ऑनलाइन हर रोज सामना किए जाने वाले लक्षित दुर्व्यवहार और उत्पीड़न को खत्म करने का समय है। मेरे साथ शामिल होकर हैशटैगइंडियाअगेनस्टएब्यूज के लिए आवाज उठाएं।

Created On :   18 July 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story