दोबारा ट्विंस की मां बनीं सेलिना, खुशी के बीच ही दी दुख भरी न्यूज
डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस इंडिया रह चुकीं सेलिना जेटली दूसरी बार मां बन गईं हैं। सेलिना ने मां बनने की खबर फेसबुक पर शेयर की, लेकिन इस खुशखबरी के साथ उन्होंने एक दुख भरी खबर भी दी। सेलिना ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि एक बार फिर उन्होंने ट्विंस को जन्म दिया। इनका जन्म 10 सितंबर को हुआ, लेकिन एक ज्यादा वक्त तक हमारे बीच नहीं रह सका। सेलिना ने इस खबर को अपने फैन्स के साथ दशहरा के दिन (30 सितंबर) शेयर किया।
सेलिना ने अपनी पोस्ट में लिखा, "आज दशहरा के दिन हम आपके साथ एक अच्छी और एक बुरी खबर शेयर करना चाहते हैं।10 सितंबर को एक बार फिर भगवान ने हमें ट्विंन लड़कों आर्थुर जेटली हाग और शमशेर जेटली हाग के साथ आशीर्वाद दिया। हालांकि, हर बार हमारी जिंदगी वैसी नहीं होती जैसी हम सोचते हैं। हमारा बेटा शमशेर जन्म से ही एक सीरियस हार्ट प्रोबलम से जूझ रहा था और अब वो इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसका एक हिस्सा आर्थुर हमारे साथ है।"
आपको बता दें कि सेलिना और उनके पति पीटर हाग के पहले से ही 2 जुड़वा बच्चे हैं। इनका नाम विस्टन और विराज है और दोनों अब 5 साल के हो गए हैं। सेलिना ने प्रेग्नेंसी के वक्त अपनी बॉल्ड तस्वीरों को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। सेलिना को एलजीबीटी आंदोलन को सपोर्ट करने के लिए भी जाना जाता है।
इसी पिता को भी खो चुकीं हैं सेलिना
जुलाई की शुरुआत में सेलिना के पिता वी.के. जेटली का निधन इंदौर में हुआ था और सिंतबर में उन्होंने अपने नवजात बेटे को खो दिया। इसका जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, "दो महीनों पहले पिता के निधन के बाद अब मेरे बच्चे शमशेर को मैंने खो दिया। ये बहुत कठिन समय है। हालांकि, सुरंग के अंत में प्रकाश जरूर होता है। हमारे पास प्रकाश के रूप में बेटे आर्थर जेटली हाग है, जो आपकी दुआओं और आशीर्वाद से अपना नया जीवन शुरू करने वाला है। आपके प्रेम और सतत् समर्थन के लिए धन्यवाद।"
2001 में जीता था "मिस इंडिया" का खिताब
गौरतलब है कि सेलिना जेटली ने साल 2001 में "मिस इंडिया" का खिताब जीता और वह 2001 में हुई "मिस यूनिवर्स" प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रही थीं। सेलिना ने साल 2003 में आई फिल्म "जानशीन" से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो "नो एंट्री", "गोलमाल", "टॉम डिक एंड हैरी" जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने साल 2011 में बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी कर ली। मार्च 2012 में उनके जुड़वां बेटों विराज और विंस्टन का जन्म हुआ, जो अब 4 साल के हो चुके हैं।
Created On :   1 Oct 2017 1:14 PM IST