नए वेब सीरीज में पुलिस की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण : अदिति पोहनकर

Challenging to play police role in new web series: Aditi Pohankar
नए वेब सीरीज में पुलिस की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण : अदिति पोहनकर
नए वेब सीरीज में पुलिस की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण : अदिति पोहनकर
हाईलाइट
  • नए वेब सीरीज में पुलिस की भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण : अदिति पोहनकर

मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री अदिति पोहनकर नेटफ्लिक्स के आगामी वेब शो शी में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। ऐसे में उनका कहना है कि शो के केंद्रीय चरित्र भूमिका को निभाना चुनौतीपूर्ण है।

अदिति ने कहा, मेरा मानना है कि एक ही फिल्म या शो में किरदारों को बदलना एक कलाकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है। मेरे लिए डरपोक और कम आत्मविश्वास वाले पुलिसकर्मी के तौर पर शुरुआत करना कठिन था, क्योंकि मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं। फिर जब मेरा चरित्र अंडरकवर ऑपरेशन के लिए एक वेश्या का रूप धारण करता है तो मेरे लक्षण पूरी तरह से बदल जाते हैं।

उन्होंने आगे कहा, मेरे पहनावे से लेकर मेरे चाल-चलन मेरे हाव-भाव और यहां तक कि मेरे बात करने के तरीके को भी बदलना पड़ा। यह पूरी तरह से मेरे लिए एक सफर की तरह था, कि एक डरपोक, कम आत्मविश्वासी महिला पुलिसकर्मी से एक ऐसी महिला बनना जो अपने अंदर की शक्तियों को तलाशती है, और उसका प्रयोग करने से कतराती नहीं है।

इम्तियाज अली द्वारा लिखित शी एक महिला पुलिस कांस्टेबस भूमिका परदेसी पर आधारित है।

Created On :   18 March 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story