चंदन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से सीखी तैराकी

Chandan learned swimming from Siddharth Malhotra
चंदन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से सीखी तैराकी
चंदन ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से सीखी तैराकी
हाईलाइट
  • अभिनेता चंदन रॉय सान्याल का कहना है कि जबरिया जोड़ी की शूटिंग के दौरान अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें तैराकी सिखाई
  • चंदन ने कहा
  • सिद्धार्थ सेट पर पूरी मौज-मस्ती के मूड में थे
मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता चंदन रॉय सान्याल का कहना है कि जबरिया जोड़ी की शूटिंग के दौरान अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें तैराकी सिखाई।

चंदन ने कहा, सिद्धार्थ सेट पर पूरी मौज-मस्ती के मूड में थे। एक बार उन्होंने मुझे पुल में खींचा तो मैं बस पानी में बह रहा था तब उन्हें पता चला कि मुझे तैरना नहीं आता है।

चंदन ने आगे कहा, उन्होंने मुझे तैराकी सिखानी शुरू की। हम दोनों पैक अप के बाद हर रोज होटल के स्विमिंग पुल पर मिलते थे और काफी मस्ती करते थे और आखिरकार अब मैं तैर सकता हूं।

इस फिल्म में चंदन सिद्धार्थ द्वारा निभाए गए किरदार के दोस्त के रूप में नजर आएंगे। जबरिया जोड़ी में परिणीति चोपड़ा भी हैं। फिल्म में दहेज और दूल्हों के अपहरण संबंधी सामाजिक कुप्रथाओं का विषय मजाकिया अंदाज में उठाया गया है। यह फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होगी।

--आईएएनएस

Created On :   28 July 2019 4:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story