चार्लीज थेरॉन की सबसे बड़ी चुनौती बच्चों की होमस्कूलिंग

Charlize Therons biggest challenge is homeschooling children
चार्लीज थेरॉन की सबसे बड़ी चुनौती बच्चों की होमस्कूलिंग
चार्लीज थेरॉन की सबसे बड़ी चुनौती बच्चों की होमस्कूलिंग
हाईलाइट
  • चार्लीज थेरॉन की सबसे बड़ी चुनौती बच्चों की होमस्कूलिंग

लॉस एंजेलिस, 5 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री चार्लीज थेरॉन का कहना है कि बच्चों की होमस्कूलिग उनकी सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।

यूएसमैग्जीन डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच ऑस्कर विजेता ने अपनी दो बेटियों की होमस्कूलिंग का मजाक बनाया।

थेरॉन ने कहा, मैं कहना चाहती हूं कि मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती सिर्फ होमस्कूलिंग है।

उन्होंने कहा, यह मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से तनावपूर्ण समय था और मैं होमस्कूल से पहले किसी भी एक्शन फिल्म को बार-बार बनाऊंगी।

अभिनेत्री ने बताया कि वर्तमान में हॉलीवुड बंद है।

Created On :   5 July 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story