करणवीर की फिल्म के मुहूर्त में शामिल हुए मुख्यमंत्री रावत

Chief Minister Rawat joins the Muhurat of Karanvirs film
करणवीर की फिल्म के मुहूर्त में शामिल हुए मुख्यमंत्री रावत
करणवीर की फिल्म के मुहूर्त में शामिल हुए मुख्यमंत्री रावत
हाईलाइट
  • करणवीर की फिल्म के मुहूर्त में शामिल हुए मुख्यमंत्री रावत

देहरादून, 30 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता फिल्म कुतुब मीनार की शूटिंग के लिए इन दिनों उत्तराखंड में हैं, जहां मुख्यमंत्री ने शूटिंग के मुहूर्त में हिस्सा लिया।

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर मुहूर्त की तस्वीर साझा की, जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नजर आ रहे हैं।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, सेफ्टी के साथ देहरादून में फिल्म कुतुब मीनार की शुरुआत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह मुहूर्त शॉट देते हुए।

तस्वीर में रावत करणवीर और अन्य अभिनेतोओं के साथ मास्क में पोज देते दिखाई दे रहे हैं।

इस फिल्म में संजय मिश्रा ने भी अभिनय किया है।

करणवीर के व्यक्तिगत जीवन की बात करें, तो अभिनेता और उनकी पत्नी, अभिनेत्री तीजय सिद्धू फिर से पैरेंट्स बनने के लिए तैयार हैं। उनकी जुड़वां बेटियां भी हैं, जिनका नाम वियना और राया बेला है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   30 Sept 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story