चित्रांगदा ने कोलकाता में शुरु की बॉब बिस्वास की शूटिंग

Chitrangada starts shooting for Bob Biswas in Kolkata
चित्रांगदा ने कोलकाता में शुरु की बॉब बिस्वास की शूटिंग
चित्रांगदा ने कोलकाता में शुरु की बॉब बिस्वास की शूटिंग
हाईलाइट
  • चित्रांगदा ने कोलकाता में शुरु की बॉब बिस्वास की शूटिंग

कोलकाता, 25 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग सिटी ऑफ जॉय में शुरू कर दी है।

अभिनेत्री ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर खबर की घोषणा करते हुए कहा कि वह काम पर वापस आकर खुश महसूस कर रही हैं।

उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह शीशे के सामने बैठकर शूटिंग के लिए मेकअप करवाते हुए दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, ऑन सेट.फेस पेंट ऑन।

एवाईवी/एएनएम

Created On :   25 Nov 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story