सह-कलाकार से भलीभांति परिचित होने पर खूब हंसते हैं क्रिश्चियन बेल

Christian Bale laughs a lot when he gets acquainted with his co-star
सह-कलाकार से भलीभांति परिचित होने पर खूब हंसते हैं क्रिश्चियन बेल
सह-कलाकार से भलीभांति परिचित होने पर खूब हंसते हैं क्रिश्चियन बेल
हाईलाइट
  • सह-कलाकार से भलीभांति परिचित होने पर खूब हंसते हैं क्रिश्चियन बेल

लॉस एंजेलिस, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अकादमी पुरस्कार विजेता अभिनेता क्रिश्चियन बेल को विभिन्न दृश्यों की शूटिंग करने के बीच हंसने की आदत है और ऐसा वह तब करते हैं जब वह अपने सह-कलाकार से भलीभांति परिचित होते हैं।

फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, मूवीमेकर डॉट कॉम को दिए एक साक्षात्कार में क्रिश्चियन ने अमेरिकन साइको में पैट्रिक बेटमैन के अपने किरदार के बारे में बात की और साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से शूटिंग के दौरान अपने ध्यान को इधर-उधर भटकने से रोकने के लिए उन्होंने मेथड एक्टिंग के तौर-तरीकों को अपनाने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा, अगर मैं किसी को बहुत अच्छे से जानता हूं तो हंसना शुरू कर देता हूं। मैं दृश्यों को फिल्माने के बीच ही हंसने लग जाता हूं। खासकर जब ऐसे (अमेरिकन साइको) किरदारों पर काम कर रहा होता हूं।

Created On :   24 Jan 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story