दबंग 3 में चुलबुल पांडे के साथ बेबो नही करेंगी आइटम नंबर
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग अप्रैल से शुरू की जाएगी। पहले फिल्म की शूटिग मध्यप्रदेश के खरगौन जिले महेश्वर में होगी। बाद में फिल्म के बाकी हिस्सों को महाराष्ट्र में शूट किया जाएगा। दबंग 3 में एक बार फिर से सलमान खान चुलबुल पांडे और सोनाक्षी सिन्हा रज्जो की भूमिका में नजर आने वाले हैं। लगातार फिल्म में तीसरी हिस्सा बनने जा रही हैं सोनाक्षी सिन्हा को इस किरदार में काफी पसंद किया गया है।
फिल्म के पहले पार्ट में मलाइका अरोड़ा "मुन्नी बदनाम हुई" आइटम नंबर करती नजर आई थीं। इसके बाद दूसरे पार्ट में करीना ने आइटम नंबर किया। खबर थी कि दबंग 2 में "फेवीकॉल से" गाने के सुपरहिट होने के बाद दबंग 3 में भी एक स्पेशल सॉन्ग होगा। फिल्म दबंग-2 में अपने स्पेशल डांस नंबर से सबको दीवाना बनाने वाली करीना कपूर खान फिल्म दबंग 3 में नजर नहीं आएंगीं। बता दें कि प्रोड्यूसर अरबाज खान ने ऐसी किसी भी खबर से इंकार कर दिया है कि करीना कपूर को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म को लेकर अधिकारिक तौर पर घोषणा सही समय पर की जाएगी। दबंग और दबंग 2 सलमान की सुपरहिट फिल्मों में हैं। 2018 सितंबर में दबंग को रिलीज हुए 8 साल हो चुके हैं। इसी दैरान सलमान खान और सोनाक्षी ने दबंग 3 को लेकर अनाउंसेमेंट की थी। "दबंग" का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था। दबंग 3 का डायरेक्शन प्रभु देवा करेंगे। वहीं, दूसरे पार्ट का निर्दशन अरबाज ने किया था। सलमान खान इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। फिलहाल सलमान फिल्म भारत को लेकर काफी ज्यादा बिजी चल रहें हैं। इसमें सलमान के अलावा, कटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनीन ग्रोवर भी नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज की जाएगी।
Created On :   26 Feb 2019 4:28 PM IST