अभय 2 के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे चंकी पांडे

Chunky Pandey will make his digital debut with Abhay 2
अभय 2 के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे चंकी पांडे
अभय 2 के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे चंकी पांडे
हाईलाइट
  • अभय 2 के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे चंकी पांडे

मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता चंकी पांडे वेब सीरीज अभय के दूसरे सीजन के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इसमें वह एक विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं।

उन्होंने कहा, यह मेरे लिए एक रोमांचक किरदार है और यह मेरा डिजिटल डेब्यू भी है। मैंने इस तरह के किसी भी किरदार को पहले कभी नहीं निभाया है। मेरा किरदार दिखने में सामान्य है, लेकिन बात जब इसकी खूनी प्रवृत्ति की भूख को शांत करने की आती है तो यह असामान्य हो जाता है। इसका लुक भ्रामक हो सकता है।

अभय 2 में कुणाल खेमू और राम कपूर और चंकी जैसे कलाकार हैं, जो अपराध की सबसे क्रूर कहानियों को सामने पेश करने के लिए तैयार हैं।

अभिनेता ने आगे कहा, एक बेहतर क्राइम सीरीज को पेश करने की दिशा में पूरी कास्ट और क्रू ने शानदार काम किया है। यह निश्चित रूप से आप में सिहरन पैदा करेगी।

इस आठ एपिसोड के सीरीज में कुणाल खेमू एक इंवेस्टिगेटिव अफसर की भूमिका में नजर आएंगे, जो अपराध की घटना को अपराधियों के ²ष्टिकोण से सोचकर हल करते हैं। केन घोष द्वारा निर्देशित इस शो को जी5 पर 14 अगस्त से प्रसारित किया जाएगा।

Created On :   17 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story