25वीं सालगिरह पर सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी क्लूलेस
By - Bhaskar Hindi |9 March 2020 4:18 PM IST
25वीं सालगिरह पर सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी क्लूलेस
हाईलाइट
- 25वीं सालगिरह पर सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी क्लूलेस
लॉस एंजेलिस, 9 मार्च (आईएएनएस)। किशोरों पर आधारित हिट फिल्म क्लूलेस की 25वीं सालगिरह पर इसे थियेटर में दिखाया जाएगा।
एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, साल 1995 में आई फिल्म का निर्देशन एमी हेकरलिंग ने किया था, जिसमें बतौर स्टार एलिसिया सिल्वरस्टॉन की भूमिका है। फिल्म को नॉर्थ अमेरिका के 700 सिनेमाघरों में 3, 4 और 6 मई यानी तीन दिन तक चलाया जाएगा।
फिल्म की इस सालगिरह के लिए फेथॉम इवेंट्स और पारामाउंट पिक्चर्स ने हाथ मिलाया है।
फेथॉम इवेंट्स के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा, चाहे आप इस फिल्म को एक बार देखें या सैकड़ों बार देखें क्लूलेस सबसे मजेदार फिल्म थी और रहेगी। इसे रिलीज हुए 25 साल हो गए, लेकिन इसने अपने सटायर और शानदार दृश्य के महत्व को नहीं खोया है।
Created On :   9 March 2020 4:18 PM IST
Next Story