भारती ने लगवाई हर्ष के नाम की मेहंदी, देखें सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल

Comedy queen bharti singh mehndi ceremony inside photos with harsh limbachiyaa
भारती ने लगवाई हर्ष के नाम की मेहंदी, देखें सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल
भारती ने लगवाई हर्ष के नाम की मेहंदी, देखें सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉमेडी क्वीन भारती सिंह आज यानी 3 दिसंबर को शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाली हैं। इससे पहले उनकी मेहंदी सेरेमनी में सितारों को जमावड़ा लगा। भारती की मेंहदी सेरेमनी से करण वाही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। शादी में एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा और उनके पति विक्रांत भी पहुंचे हैं। मेंहदी सेरेमनी में भारती ने ग्रीन कलर का गाउन पहना था।

भारती ने अपनी मेहंदी की रात जमकर डांस किया और खूब इंजॉय किया। मेहंदी की रस्म से पहले भारती के घर चूड़ी की रस्म में भी सभी ने जमकर मस्ती की थी और फोटोज शेयर की थी। उन्होंने शादी से पहले माता की चौकी का आयोजन भी किया था।

भारती की मेंहदी की रस्म में मोनालीसा और विक्रांत ने भी जमकर मस्ती की और तस्वीरें क्लिक करवाईं। इस खास फंक्शन में आरजे मलिष्का भी पहुंची थीं। भारती ने हर्ष लिम्बाचिया के नाम की मेंहदी अपने हाथों पर रचाई है। भारती की शादी में शामिल होने के लिए तमाम सेलेब्रिटी गोवा पहुंच चुके हैं। हर्ष और भारती अपनी शादी के लिए गोवा पहुंच चुके हैं। उनकी शादी की सारी रस्में वहीं की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।

भारती और हर्ष की पूल पार्टी में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, शनाया ईरानी, आसा नेगी, रितिक धन्जनी, प्रिया बनर्जी, मोनालिसा जैसे कई टीवी सितारे शामिल नजर आए। भारती का जन्म 3 जुलाई 1984 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था।

एक इंटरव्यू में भारती ने कहा कि उन्हें बचपन में बहुत परेशानी झेलनी पड़ी है, लेकिन आज वह एंटरनेमेंट इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर कॉमेडियन हैं। बता दें, भारती और हर्ष कॉमेडी सर्कस के सेट पर मिले थे, यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुईं। जिसके बाद हर्ष ने भारती को शादी के लिए प्रपोज किया था। कॉमेडियन भारती सिंह तीरंदाजी और पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने हिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन की है। हाल ही में भारती ने हर्ष के साथ प्री वेडिंग शूट भी कराया है।

Created On :   3 Dec 2017 1:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story