जल्द ही आ रहा है: हीरो- गायब मोड ऑन
By - Bhaskar Hindi |23 April 2020 1:30 PM IST
जल्द ही आ रहा है: हीरो- गायब मोड ऑन
मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। आपके टेलिवीजन स्क्रीन पर जल्द आने के लिए तैयार है एक नया फैंटेसी शो हीरो- गायब मोड ऑन।
इस शो में एक अ²श्य सुपरहीरो होता है, जो ग्रह को नुकसान करने वाली बुरी एलीएन ताकतों से लड़ता है। यह शो काल्पनिक पात्रों के आधार पर है। जैसे कि बालवीर और अलादीन जैसे टेलिविजन शो चैनल के दर्शकों का मनोरंजन कर रही है
कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच अपने लोकप्रिय पुराने शो, ऑफिस ऑफिस के फिर से चलने के साथ, सोनी एसएबी पर हीरो-गायब मोड ऑन प्रसारित होगा, जो वर्तमान में अच्छी रेटिंग प्राप्त कर रहा है।
नए फैंटेसी शो का निर्माण पेनिन्सुला पिक्च र्स द्वारा किया जा रहा है।
Created On :   23 April 2020 7:00 PM IST
Next Story