वाल्मीकि समाज पर टिप्पणी मामले सलमान को सुप्रीम कोर्ट से राहत

comment on Valmiki society Salman get relief from supreme court
वाल्मीकि समाज पर टिप्पणी मामले सलमान को सुप्रीम कोर्ट से राहत
वाल्मीकि समाज पर टिप्पणी मामले सलमान को सुप्रीम कोर्ट से राहत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से वाल्मीकि समाज के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी मामले में राहत मिल गई है। इस केस की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान पर देशभर की अदालतों में चल रहे 6 मामलों पर रोक लगा दी है। सलमान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर उनके खिलाफ राजस्थान के चुरू शहर में दर्ज FIR रद्द करने की मांग की थी। एक्टर की ओर से दर्ज याचिका में ये भी मांग की गई थी कि सभी राज्यों की पुलिस को ये निर्देश दिए जाएं कि उनके खिलाफ इस मामले से संबंधित कोई भी शिकायत, FIR दर्ज न करे।

 

वाल्‍मीकि समाज ने सलमान खान की एक टिप्‍पणी पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ अलग अलग राज्यों में FIR दर्ज कराई थी। बता दें कि सलमान अपनी फिल्म "टाइगर जिंदा है" के प्रमोशन के दौरान अपने डांस स्टाइल को कथित तौर पर जातिसूचक करार दिया था। जिसके बाद कई शहरों में एक्टर के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। उनकी फिल्म "टाइगर जिंदा है" का भी जमकर विरोध हुआ था। कई शहरों में उनके पोस्टर भी जलाए गए थे। 

 


 

वाल्मीकि समाज का कहना था कि सलमान ने सार्वजनिक तौर पर गलत शब्द का इस्तेमाल कर हमारे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। गुस्साए वाल्मीकि समाज ने केस दर्ज कराकर सलमान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। समाज की ओर से कहा गया था कि सलमान ने जिस तरह के शब्द का इस्तेमाल किया उसे वाल्मीकि समाज अपने अपमान के तौर पर लेता है। 

 

इस मामले में शिल्पा शेट्टी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी। दिल्ली की वाल्मीकि समाज एक्शन कमेटी ने ये शिकायत की थी और उसकी कॉपी फेसबुक पर पोस्ट भी की थी। दोनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के कमेंट्स के बारे में जानने के बाद वाल्मीकि समाज एक्शन कमिटी के दिल्ली अध्यक्ष ने पश्चिम दिल्ली के डीसीपी को शिकायत पत्र सौंपा था।

Created On :   23 April 2018 2:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story