जस्टिन की पूर्व गर्लफ्रेंड्स के साथ अपनी तुलना आसान नहीं : बीबर

Comparison with Justins former girlfriends is not easy: Bieber
जस्टिन की पूर्व गर्लफ्रेंड्स के साथ अपनी तुलना आसान नहीं : बीबर
जस्टिन की पूर्व गर्लफ्रेंड्स के साथ अपनी तुलना आसान नहीं : बीबर

मुंबई, 11 मई (आईएएनएस) मॉडल हैली बीबर का कहना है कि उनके पति जस्टिन बीबर की पूर्व गर्लफ्रेंड्स से तुलना होता देखना आसान नहीं है।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, हैली (23) ने एक फेसबुक शो द बीबर्स ऑन वाच पर कहा, लगातार आलोचना का सामना करना और अपनी तुलना पॉप स्टार पति की पिछली गर्लफ्रेंड जैसे गायिका सेलेना गोमेज के साथ होता देखना मुश्किल होता है।

लाइव शो के दौरान एक प्रशंसक ने जब उनसे पूछा कि जब कोई उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठाता है, तो वे पति-पत्नी होने के नाते अपने रिश्ते को कैसे मैनेज करते हैं।

इस पर हैली ने कहा, यह बिल्कुल भी आसान नहीं है। जस्टिन जानते हैं कि लोगों द्वारा कही चीजों की वजह से और मेरी तुलना जिस तरह से की गई, उसे लेकर मैं किन कठिनाइयों से गुजरी हूं, उन्होंने मुझे खुद को एक कमतर महिला महसूस कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

हैली ने आगे कहा, मुझे लगता है कि जब लोग ऐसा कहते हैं या जब वे दूसरों को कमतर महसूस कराते हैं तो ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वे खुद बुरी चीजों से गुजर रहे होते हैं। यह मुझे खुद को याद दिलाने में मदद करता है कि वह व्यक्ति किसी चीज से गुजर रहा है।

Created On :   11 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story