छपाक के निर्माताओं के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अवमानना याचिका

Contempt petition in Delhi High Court against the makers of Chhapak
छपाक के निर्माताओं के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अवमानना याचिका
छपाक के निर्माताओं के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अवमानना याचिका
हाईलाइट
  • छपाक के निर्माताओं के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अवमानना याचिका

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। वकील अपर्णा भट्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म छपाक के निर्माताओं और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के खिलाफ अदालत के आदेश के बावजूद उन्हें यथोचित श्रेय न देने के कारण अवमानना की याचिका दायर की है।

याचिका में फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्म के निर्माण में उनके योगदान के लिए वकील अपर्णा भट्ट को उचित श्रेय देने के लिए हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने के कारण उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई है।

भट्ट ने तेजाब हमले की पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल का प्रतिनिधित्व किया था, जिनकी जिंदगी के ऊपर यह फिल्म बनी है।

भट्ट ने फोन पर आईएएनएस से कहा, मैंने यह याचिका दायर की है, क्योंकि निर्माताओं ने फिल्म की उस कॉपी में क्रेडिट को शामिल नहीं किया है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाया जा रहा है।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत में दिखाई जा रही फिल्म में उन्हें यथोचित श्रेय दिया गया है।

Created On :   22 Jan 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story