कोरोनावायरस से अभिनेता एंड्रयू जैक की मौत

Coronavirus killed actor Andrew Jack
कोरोनावायरस से अभिनेता एंड्रयू जैक की मौत
कोरोनावायरस से अभिनेता एंड्रयू जैक की मौत

लॉस एंजेलिस, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर फिल्म सीरीज स्टार वॉर्स में कैलुअन एमैट के किरदार के लिए मशहूर अभिनेता का नोवेल कोरोनावायरस के संपर्क में आने के दो दिन बाद निधन हो गया। वह 76 साल के थे।

बीबीसी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जैक के प्रतिनिधि जिल मैक्यूलघ ने उनके निधन के खबर की पुष्टि की।

मंगलवार को सरे हॉस्टिपल में उन्होंने अपना दम तोड़ा। मैक्यूलघ ने कहा कि अभिनय की दुनिया के इस मशहूर व्यक्तित्व को तमाम लोग अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि जैक अपनी जिंदगी के अंतिम क्षणों में अपनी पत्नी से नहीं मिल सके क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में स्व-एकांतवास में थीं।

इस ब्रिटिश अभिनेता को स्टार वॉर्स : द फोर्स अवेकेंस (2015) और स्टार वॉर्स : द लास्ट जेडी (2017) में देखा गया था। अपने जीवनकाल में उन्होंने अस्सी से भी अधिक फिल्मों में काम किया और इसके अलावा वह एक सफल डायलेक्ट कोच भी रहे हैं।

स्टार वॉर्स में जैक के सह-अभिनेता ग्रेग गर्नब्रग ने कहा कि उनकी मौत से खबर से वह स्तब्ध हो गए हैं और इसके साथ ही उन्होंने जैक का वर्णन एक बेहतरीन, प्रतिभाशाली, अच्छे इंसान के रूप में किया।

ग्रेग ने आगे कहा, वह उन दयालु व्यक्तियों में से एक हैं, जिनके साथ मैंने अब तक काम किया है।

Created On :   1 April 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story