काउच पोटाटो हैं सिद्धांत चतुर्वेदी

Couch Potato is Siddhant Chaturvedi
काउच पोटाटो हैं सिद्धांत चतुर्वेदी
काउच पोटाटो हैं सिद्धांत चतुर्वेदी

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। फिल्म गली बॉय में एमसी शेर के रूप में ख्याति प्राप्त करने वाले अभिनेता सिद्धांत चतुवेर्दी ने स्वीकार किया है कि वे काउच पोटाटो हैं।

सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है। तस्वीर में वह एक सोफे पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं और सफेद शर्ट और काली पैंट पहने हुए हैं।

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, काउच के साथ पोटाटो।

हाल ही में अभिनेता ने अपनी मां द्वारा बताए गए परफेक्ट चाय बनाने का नुस्का साझा किया था।

वहीं काम की बात करें तो सिद्धांत यश राज फिल्म्स की बंटी और बबली 2 में नजर आएंगे। साथ ही वे करण जौहर की एक बेनाम फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।

शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित जौहर की फिल्म में सिद्धांत दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडेय के साथ नजर आएंगे। वहीं बंटी और बबली 2 में वह मुंबई की नवोदित कलाकार शारवरी के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन वरुण शर्मा ने किया है।

बंटी और बबली 2 में मुख्य किरदारों में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी भी हैं। यह फिल्म साल 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल है।

Created On :   8 May 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story