कोर्ट ने छपाक के निर्माताओं को दिया वकील को श्रेय देने का आदेश

कोर्ट ने छपाक के निर्माताओं को दिया वकील को श्रेय देने का आदेश
हाईलाइट
  • कोर्ट ने छपाक के निर्माताओं को दिया वकील को श्रेय देने का आदेश

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली कोर्ट ने गुरुवार को छपाक के निर्माताओं को फिल्म बनाने में वकील अपर्णा भट्ट द्वारा दिए गए योगदान के मद्देनजर फिल्म में श्रेय देने का आदेश दिया है।

अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश डॉ. पंकज शर्मा ने फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार और फिल्म के निर्माताओं को क्रेडिट रोल में वकील का नाम देने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने कहा, यह आवश्यक है कि वास्तविक फुटेज और चित्र प्रदान करके वकील के योगदान को स्वीकार किया जाए।

इसके अलावा कोर्ट ने निर्माताओं से फिल्म की स्क्रीनिंग में यह पंक्ति भी जोड़ने के लिए कहा कि अपर्णा भट्ट महिलाओं के प्रति यौन और शारीरिक उत्पीड़न के मामलों से लड़ती रहती हैं।

न्यायाधीश ने कहा, स्क्रीन पर कही जाने वाली यह पंक्ति एक राइडर कोर्ट के आदेशानुसार के साथ चलाई जा सकती है।

 

Created On :   9 Jan 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story