कोविड-19 के चलते कर्टनी कार्दशियां पहनीं मास्क
- कोविड-19 के चलते कर्टनी कार्दशियां पहनीं मास्क
पेरिस, 1 मार्च (आईएएनएस)। रिएलिटी टीवी स्टार कर्टनी कार्दशियां अपनी बहन किम कार्दशियां और रैपर कान्ये वेस्ट संग फैशन वीक के लिए अपने पेरिस सफर के दौरान कोरोनावायरस मास्क पहनीं नजर आईं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप द्वारा वॉशिंगटन राज्य में हुई मौत के बाद कोरोनावायरस के खतरे के बारे में बात करने के बाद, कर्टनी ने यूरोप जाने से पहले सावधानी बरतने का कोई मौका नहीं छोड़ा, जहां अब यह वायरस बड़ी संख्या में फैली हुई है।
मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्टनी फ्रांस के ले बोरगेट हवाईअड्डे में नजर आईं, जहां अब तक कोरोनावायस के सौ मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके चलते दो लोगों की मौत भी हुई है।
फैशन समारोह के कुछ बड़े कार्यक्रमों भी रद्द कर दिया गया है, क्योंकि आयोजकों व डिजाइनरों ने कोरोनावायरस के फैलने की वजह से डर के चलते अपने पैर पीछे कर लिए हैं।
उम्मीद की जा रही है कि फैशन वीक में फेस मास्क पहनने का नियम होगा और कर्टनी इस नियम को मानने में बिल्कुल भी देरी नहीं करना चाहती हैं।
Created On :   1 March 2020 4:31 PM IST