क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स में शामिल हुईं शिल्पा शुक्ला

Criminal Justice: Shilpa Shukla joins Behind Closed Doors
क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स में शामिल हुईं शिल्पा शुक्ला
क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स में शामिल हुईं शिल्पा शुक्ला
हाईलाइट
  • क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स में शामिल हुईं शिल्पा शुक्ला

मुंबई, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला आने वाले समय में कोर्टरूम ड्रामा सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में नजर आएंगी।

सीरीज में पंकज त्रिपाठी वकील माधव मिश्रा के किरदार में नजर आएंगे। एक नए केस को सुलझाते हुए उनका सामना एक रहस्य से होता है। शो में अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका वकील निखत हुसैन के किरदार में शामिल हुई हैं।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा, मेरे किरदार का नाम ईशानी नाथ है। इसकी तैयारी तभी शुरू हुई थी, जब हम सभी स्क्रिप्ट पढ़ने बैठे थे। निर्देशक, कलाकारों संग बात करते हुए, संवादों पर चर्चा करते हुए, सेट पर उपस्थित लोगों, सभी से हमें किरदार में शामिल होने की प्रेरणा मिली।

क्रिमिनल जस्टिस के भारतीय रुपांतरण के पहले भाग में अभिनेता विक्रांत मैसी भी शामिल थे, जो कि उन्हीं के द्वारा निभाए गए किरदार आदित्य शर्मा के इर्द-गिर्द बुनी गई थी।

हॉटस्टार स्पेशल के इस शो को जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   4 Dec 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story