ये है गैंगस्टर की रियल स्टोरी, अर्जुुन बने डैडी

daddy teaser, daddy teaser launch, arjun rampal
ये है गैंगस्टर की रियल स्टोरी, अर्जुुन बने डैडी
ये है गैंगस्टर की रियल स्टोरी, अर्जुुन बने डैडी

टीम डिजिटल, मुंबई. अभिनेता अर्जुन रामपाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डैडी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म गैंगस्टर अरुण गावली की जिंदगी पर आधारित है. अर्जुन ने इसमें अरुण गावली का किरदार निभाया है. 'डैडी' 21 जुलाई को रिलीज की जाएगी.

फिल्म में फरहान अख्तर और ऐश्वर्या राजेश भी मुख्य भूमिका में हैं. ऐश्वर्या फिल्म में अर्जुन की पत्नी बनी हैं. फिल्म को आशिम आहुवालिया ने डायरेक्ट किया है और ये इरोस इंटरनेशनल, कुंडालिनी एंटरटेंमेंट और करत एंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म से ऐश्वर्या राजेश बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं.  अभिनेता अर्जुन रामपाल बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में भी उनका एक नया लुक देखने मिलेगा.

Created On :   14 Jun 2017 8:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story