माइकल बी को मैथूसेलाह में निर्देशित करेंगे डैनी बॉयल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
माइकल बी को मैथूसेलाह में निर्देशित करेंगे डैनी बॉयल

लॉस एंजेलिस, 16 मई (आईएएनएस)। फिल्मकार डैनी बॉयल अभिनेता माइकल बी जॉर्डन को वार्नर ब्रोस की प्रोजेक्ट मैथूसेलाह फिल्म में निर्देशित करेंगे।

ईडब्ल्यू डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, बॉयल की फिल्में स्लमडॉग मिलिनेयर और 127 आवर्स लिखने वाले ऑस्कर विजेता साइमन बेओफोय इसी फिल्म की पटकथा लिखेंगे।

मैथूसेलाह का ऑरिजनल कॉन्सेप्ट बाइबिल के उस व्यक्ति से प्रेरित है, जो 969 वर्ष पहले जीवित थे। हालांकि बॉयल और बेओफोय कथित तौर पर कहानी पर फिर से काम करेंगे।

फिल्म पर सालों से काम किया जा रहा है। इसमें शुरुआत में टॉम क्रूज को लिए जाने की संभावना थी और टोनी गिलरॉय ने हालिया स्क्रीनप्ले ड्राफ्ट लिखा था।

प्रोजक्ट में जॉर्डन की भागीदारी का खुलासा बीते साल किया गया। वहीं इसके अलावा वह बॉयल और प्रोडयूसर डेविड हेमेन के साथ भी एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं।

Created On :   16 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story