डार्क वेब कुछ ऐसा है जिसके बारे में कई लोग नहीं जानते : कुशाल टंडन

Dark web is something that many people dont know about: Kushal Tandon
डार्क वेब कुछ ऐसा है जिसके बारे में कई लोग नहीं जानते : कुशाल टंडन
डार्क वेब कुछ ऐसा है जिसके बारे में कई लोग नहीं जानते : कुशाल टंडन

मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। अभिनेता कुशाल टंडन और हिना खान की फिल्म अनलॉक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। कुशाल का कहना है कि उन्होंने शूटिंग की प्रक्रिया के दौरान काफी कुछ सीखा है और इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डार्क वेब कुछ ऐसा है जिसके बारे भी कई लोग नहीं जानते हैं।

कुशाल ने कहा, यह बेहद ही दिलचस्प और रोमांचकर है। निर्देशक ने इसे जिस तरह से फिल्माया मुझे वह तरीका काफी अच्छा लगा। कॉन्सेप्ट अनोखा है और लोग इससे खुद को जोड़ पाएंगे। डार्क वेब कुछ ऐसा है जिसके बारे में कई लोगों को नहीं पता है।

फिल्म की कहानी सुहानी (हिना का किरदार) और अमर (कुशाल द्वारा निभाया जा रहा किरदार) के इर्द-गिर्द घूमती है। टीजर में दिखाया गया है कि किस तरह से सुहानी अपने प्यार अमर को काबू में रखने के लिए एक एप को इंस्टॉल करती है, लेकिन अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने की चाह में वह एप के वर्चुअल असिस्टेंट वॉयस के साथ एक अलग ही रहस्यमय सफर का हिस्सा बन जाती है।

देबात्मा मंडल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 जून को जी5 पर रिलीज होगी।

Created On :   27 Jun 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story