संजय दत्त के जन्मदिन पर बेटी त्रिशला का खास बर्थडे विश

Daughter Trishalas special birthday wish on Sanjay Dutts birthday
संजय दत्त के जन्मदिन पर बेटी त्रिशला का खास बर्थडे विश
संजय दत्त के जन्मदिन पर बेटी त्रिशला का खास बर्थडे विश
हाईलाइट
  • संजय दत्त के जन्मदिन पर बेटी त्रिशला का खास बर्थडे विश

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। त्रिशला दत्त ने बुधवार को अपने पिता व अभिनेता संजय दत्त के 61वें जन्मदिन पर एक नोट लिखा है।

इंस्टाग्राम पर त्रिशला ने पिता के साथ वाली अपनी एक तस्वीर साझा की है जिन्हें वह प्यार से पापा ड्यूक्स कहकर बुलाती हैं।

इसके साथ वह लिखती हैं, जन्मदिन मुबारक हो पापा ड्यूक्स। ईश्वर आपको स्वस्थ, खुशहाल और लंबी उम्र दें। मैं आपसे बहुत-बहुत प्यार करती हूं और हमेशा-हमेशा के लिए करती रहूंगी। यह अनंत है। चीयर्स पॉप्स! - कुछ देर में आपसे फेसटाइम पर मिलती हूं!!! आपका दिन अच्छे से बीते! हैशटैग बर्थडेबॉय, हैशटैगलियो हैशटैगलायनकिंग हैशटैगलवयू।

त्रिशला द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में अभिनेता ऑरेंज वेस्ट और ब्लू डेनिम में एक नाव पर पोज देते नजर आ रहे हैं।

Created On :   29 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story