By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:40 AM IST
टीम डिजिटल, पेरिस. यहाँ कांस फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने आयीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पहली बार खुलकर हॉलीवुड एक्टर विन डीज़ल की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. उन्होंने फ्रांस के एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में कहा की डीज़ल उन्हें बहुगत प्यार करते हैं और वह भी उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त मान चुकी हैं.
दीपिका ने कहा कि डीज़ल बहुत भले आदमी हैं. वे प्यारे हैं, बहुत विनम्र और दयालु किस्म के व्यक्ति हैं. उनके साथ काम करना अपने आप में बहुत अच्छा अनुभव रहा है. गौरतलब है कि दीपिका हॉलीवुड कि फिल्म XXX : Return of Xander Cage में डीज़ल के साथ लीड रोल में हैं.
कंस में रेड कारपेट पर भूरे कलर के गाउन में आयीं दीपिका पर सबकी नज़रें गड़ी हुई थीं. एक और सवाल के जवाब में 31 साल की दीपिका ने कहा कि उन्होंने अभी से बुढ़ापे के बारे में सोच लिया है. इस उम्र में वे बहुत सारे बच्चो की माँ और नानी रह चुकी हैं. किसी खूबसूरत जगह पर एक छोटा सा घर हो और जिंदगी में सुकून हो वे वैसी लाइफ जीना पसंद करेंगी.
]]>
Created On :   22 May 2017 11:49 AM IST
Next Story