एक-दूसरे का हाथ थामे फिल्म 'पद्मावत' की स्क्रीनिंग में पहुंचे दीपिका-रणवीर

Deepika and Ranveer reached at screening of Padmaavat together
एक-दूसरे का हाथ थामे फिल्म 'पद्मावत' की स्क्रीनिंग में पहुंचे दीपिका-रणवीर
एक-दूसरे का हाथ थामे फिल्म 'पद्मावत' की स्क्रीनिंग में पहुंचे दीपिका-रणवीर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई में मंगलवार रात संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावत" की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई। हालांकि इस दौरान सभी की नजरें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पर ही रहीं। दोनों बड़े ही सिंपल अंदाज में नजर आए। रणवीर और दीपिका स्क्रीनिंग में एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले दिखे। इस मौके पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की खुशी की ठिकाना नहीं था। बता दें विवादों के बीच उनकी फिल्म रिलीज होने जा रही है। 

 

 

 

 

फिल्म पद्मावत में जहां दीपिका- रणवीर के खिलजी किरदार से नफरत करती हैं, वहीं असल जिंदगी में उनकी और रणवीर की केमिस्ट्री सभी का दिल जीत रही है। दोनों की नजदीकियों को देखकर लगता है कि इन्होंने अपना रिलेशन दुनिया से छिपाना छोड़ दिया है। हाल ही में दोनों के सगाई करने की खबरें आई थीं। दीपिका और रणवीर इस मौके पर व्हाइट कलर के ड्रेस पहने दिखाई दिए। जहां दीपिका ने व्हाइट अनारकली सूट पहना हुआ था, वहीं रणवीर सिंह ने व्हाइट कुर्ता पजामा पहन रखा था।

 

 

 

पद्मावत की स्क्रीनिंग में शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ दिखे, उनके साथ छोटा भाई और पिता पंकज कपूर भी थे। वहीं संजय लीला भंसाली की मां भी फिल्म देखने पहुंची।दीपिका पादुकोण बीते दिनों फिल्म की सफलता और रिलीज की कामना करने सिद्धिविनायक मंदिर भी पहुंची, जहां उन्होंने बप्पा से मुराद भी मांगी।  दीपिका को भारी सिक्योरिटी के साथ बप्पा के दर्शन करवाए गए।

 

 

 

फिल्म का विरोध जारी

वहीं फिल्म पद्मावत को लेकर आज भी विरोध जारी है। रिलीज से एक दिन पहले गुजरात में करणी सेना ने फिर धमकी दी है। सेना चीफ लोकेंद्र कलवी ने कहा, 25 आएगी और चली जाएगी, लेकिन पद्मावत नहीं आएगी। कलवी ने कहा, हमने किसी निजी चैनल से ये मांग नहीं कि हमारी मुद्दे को चलाकर टीआरपी कमाएं। हिंसा पर माफी मांगने के सवाल पर कहा, हां मैं मांगूगा, लेकिन रानी पद्मावती से. कलवी ने कहा, फिल्म पर राजस्थान और गुजरात में जनता का कर्फ्यू लगा है। कलवी ने मौजूदा हालात में अपनी गिरफ्तारी की आशंका भी जताई है। इसके साथ ही कहा कि ये मेरी गिरफ्तारी से पहले की आख़िरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है। मैं रानी पद्मिनी के 37वीं पीढ़ी का वंशज हूं। रानी ने सम्मान की खातिर हम क्या इतना भी नहीं कर सकते, हमसे जो बन पड़ रहा है हम कर रहे हैं। 

 

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चक्का जाम

 

देशभर में राजपूत समुदाय के ठेकेदार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, मथुरा, भुवनेश्वर, लखनऊ, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की, कुछ अज्ञात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ उपद्रवियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चक्का जाम किया और फिल्म के पोस्टर जलाए। 

 

Created On :   24 Jan 2018 2:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story